×

वर्ल्‍ड कप पर बात अभी नहीं, उसपर सोचने को 6-7 महीने है : चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल पहली बार यूके दौरे पर गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 27, 2018 7:25 PM IST

विराट कोहली एंड कपनी की टीम के लिए इंग्‍लैंड दौरे से पहले आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज को अभ्‍यास के तौर पर देखाा जा रहा है। पिछले कुछ समय से बेहतर प्रदर्शन कर रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने पहले यूके दौरे को लेकर काफी उत्‍साहित हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/chandika-hathurusingha-praises-sri-lankas-bowlers-for-second-innings-performance-against-west-indies-722747″][/link-to-post]

भारतीय टीम इस समय आयरलैंड में है जहां उसे मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टी-20 मैच बुधवार को खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच शुक्रवार को होगा।

चहल का कहना है कि पिछले दौरे पर टीम के साथ क्‍या हुआ इसके बारे में हम नहीं सोच रहे हैं। हमरा ध्‍यान भविष्‍य पर है। दक्षिण अफ्रीका में पिछले दौरे पर चहल ने अच्‍छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी निगाह ना तो पिछले दौरे पर पर है और ना ही आगामी वर्ल्‍ड कप पर। वर्ल्‍ड कप का आयोजन अगले वर्ष इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में होगा।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पूर्व चहल ने मीडिया से कहा, ‘ हमने दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन वो बीती हुई बात है। हम अब आयरलैंड में हैं। इसलिए मुझे लग रहा है कि मैं मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहा हूं। हम इस टीम के नाम से इसे नहीं आंक सकते।’

TRENDING NOW

बकौल चहल, ‘ निश्चिततौर पर मैं अपने पहले यूके दौरे को लेकर काफी उत्‍साहित हूं। मैं वर्ल्‍ड कप के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्‍योंकि अभी उसके बारे में सोचने के लिए हमारे पास 6-7 महीने हैं। उससे पहले कई सीरीज खेलनी है। इसलिए वर्ल्‍ड कप के बजाए मैं सीरीज दर सीरीज पर फोकस कर रहा हूं।’