×

दो मैच में 18 विकेट, इंग्लैंड में कहर बरपा रहे हैं युजवेंद्र चहल, क्या होगी टीम इंडिया में वापसी ?

युजवेंद्र चहल नॉर्थम्पटनशर का हिस्सा हैं, उन्होंने लगातार दूसरे मैच में नौ विकेट लिए, जिससे इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशर पर उनकी टीम को नौ विकेट से जीत मिली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 20, 2024 3:45 PM IST

नॉर्थम्पटन. टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं. चहल ने लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट चटकाए जिससे नॉर्थम्पटनशर ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में लीसेस्टरशर पर नौ विकेट से जीत दर्ज की. चहल पिछले दो मैच में 18 विकेट लेकर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा भी खटखटाया है.

पहली पारी में 82 रन पर चार विकेट लेने वाले चहल ने दूसरी पारी में 134 रन पर पांच विकेट लिए.

फर्स्ट क्लास में नौवीं बार लिए पांच विकेट.

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने नौवीं बार पांच विकेट लिए, नॉर्थम्पटनशर ने गुरुवार को यहां काउंटी मैच में लीसेस्टरशर की दूसरी पारी को 316 रन पर समेट दिया. नॉर्थम्पटनशर को इसके बाद जीत के लिए 137 रन की जरूरत थी और टीम ने 30.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। कप्तान ल्यूक प्रॉक्टर (नाबाद 68) और जॉर्ज बार्टलेट (नाबाद 54) को लक्ष्य का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई.

चहल ने इस दौरान लीसेस्टरशर के कप्तान लुईस हिल (14), लियाम ट्रेवास्किस (2), स्कॉट करी (120) जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. उन्होंने पिछले मैच की दो पारियों में भी 45 रन पर पांच और 45 रन पर चार विकेट लेकर डर्बीशर के खिलाफ अपनी टीम की 133 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

TRENDING NOW

दो मैच में 18 विकेट लेकर मचाया कोहराम, क्या होगी वापसी ?

युजवेंद्र चहल ने पिछले दो मैच में कुल 18 विकेट लिए हैं. उन्होंने पहले डर्बीशायर के खिलाफ पिछले मैच में पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. उन्होंने इस मैच में पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. चहल ने भारत के लिए जनवरी 2024 में आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 मैच खेला है. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए दरवाजा खटकाया है.