×

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड में बरपाया कहर, डेब्यू मैच में खोला भारतीय गेंदबाज ने पंजा

भारतीय टीम में पिछले लंबे समय से स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को खेलने का मौका नहीं मिला है. चहल ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू किया. जहां उन्होंने पहले मैच में ही 5 विकेट झटके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Published on - August 14, 2024 10:03 PM IST

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नार्थम्पटनशर के लिए शानदार पदार्पण करते हुए बुधवार को यहां वनडे कप में पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स पर मिली नौ विकेट की जीत के दौरान पांच विकेट झटके. चहल के नार्थम्पटनशर के साथ करार की घोषणा उनके पदार्पण से महज एक घंटे पहले की गई.

भारत के लिए टी20 विश्व कप के विजयी अभियान में भूमिका निभाने वाले चहल ने केंट के बल्लेबाजी लाइन अप को झकझोर दिया और अपने 10 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम 35.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई.

चहल ने डेब्यू में खोला पंजा

चहल ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) के विकेट चटकाये. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

टूर्नामेंट का अंतिम मैच खेल रहे नार्थम्पटनशर ने सत्र की पहली जीत दर्ज की. इससे पहले उसने छह मुकाबले गंवा दिये थे. टीम नौ टीम की ग्रुप ए तालिका में आठवें स्थान पर रहीं और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही.वह वनडे कप के अलावा काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू में बचे हुए पांच मैच भी खेलेंगे.

TRENDING NOW

नार्थमपटनशर के बचे सभी मैच खेलेंगे युजी

चौंतीस साल के चहल ने अभी तक भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके हैं.नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर चहल के टीम से जुड़ने की घोषणा की. नार्थम्पटनशर ने एक बयान में कहा, ‘नार्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल केंट में अंतिम वनडे कप मैच और बचे हुए पांच काउंटी चैम्पियनशिप मुकाबलों के लिए क्लब से जुड़ेंगे.’ नार्थम्पटनशर इस समय आठ टीम के काउंटी डिवीजन 2 तालिका में सात ड्रा और दो हार से सातवें स्थान पर है.