×

टी20 विश्व कप के लिए युजवेंद्र चहल ही होंगे पहली पसंद: हरभजन सिंह

टी20 विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाने के लिए कुलदीप-चहल को राहुल चाहर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी से प्रतिद्वंदिता मिल रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Updated on - February 11, 2020 10:22 AM IST

भारतीय टीम मैनेजमेंट पिछले कुछ समय सीमित ओवर फॉर्मेट में अपने दोनों रिस्ट स्पिनर्स- कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर रही है। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी के चलते बल्लेबाजी क्रम को अतिरिक्त मजबूती देने के लिए टीम इंडिया दूसरे स्पिन गेंदबाज की जगह ऑलराउंडर को प्राथमिकता दे रही है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या आगामी विश्व कप में भी इसी प्लेइंग इलेवन को जारी रखा जाएगा या फिर किसी तीसरे गेंदबाज को मौका मिलेगा

हालिया अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में सफलता के बाद लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका मिलने की चर्चा हो रही है। हालांकि सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह का कहना है कि बिश्नोई के भारतीय टीम में शामिल होने में अभी समय है और फिलहाल चहल ही टी20 विश्व कप के लिए टीम की पहली पसंद होंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में हरभजन ने कहा, “आईपीएल प्रदर्शन चयनकर्ताओं पर गहरा प्रभाव डालेगा। राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए इन खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा। चाहे वो चहल हो, बिश्नोई हो या राहुल चाहर। आखिरी में बात इसी पर आएगी कि कौन दबाव को सबसे अच्छी तरह झेल सकता है।”

अंडर-19 विश्व कप फाइनल के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर पांच खिलाड़ियों को मिली सजा

TRENDING NOW

हरभजन ने आगे कहा, “चहल ने खुद को साबित किया है और अब नए खिलाड़ी ऐसे किसी के साथ प्रतिद्वंदिता कर रहे हैं जो कि खुद को इस स्तर पर साबित कर चुका है। उन्हें यूजी से दोगुना बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा। चहल ने विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने के लिए मजबूत पक्ष रखा है। मुझे लगता है कि वो पहली पसंद होगा।”