×

टेस्ट कप्तान के तौर पर धोनी की सफलता के पीछे जहीर खान का हाथ : गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि टेस्ट कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को मिली सफलता के पीछे तेज गेंदबाज जहीर खान का हाथ है। गंभीर ने जहीर को भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। क्रिकेट कनेक्टेड शो के दौरान गंभीर ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 11, 2020 5:47 PM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि टेस्ट कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को मिली सफलता के पीछे तेज गेंदबाज जहीर खान का हाथ है। गंभीर ने जहीर को भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया।

क्रिकेट कनेक्टेड शो के दौरान गंभीर ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान बनने का कारण जहीर खान हैं। वो धोनी को मिला ये उसकी खुशकिस्मत थी, जिसका श्रेय गांगुली को जाता है। मेरे हिसाब से ज़हीर भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वस्तरीय गेंदबाज़ रहे हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं क्योंकि उन्हें हर फॉर्मेट में एक अद्भुत टीम मिली थी। 2011 का विश्व कप टीम धोनी के लिए बहुत आसान था क्योंकि हमारे पास सचिन, सहवाग, खुद, युवराज, यूसुफ, विराट जैसे खिलाड़ी थे, इसलिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम मिली थी, जबकि गांगुली को इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी, और परिणामस्वरूप धोनी ने इतने सारे ट्राफियां जीतीं।”

TRENDING NOW

जहीर ने धोनी की कप्तानी में कुल 33 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 123 विकेट लिए। धोनी की कप्तानी में जीते 2011 विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जहीर ही थे। उन्होंने 9 मैचों में 21 विकेट लिए थे।