×

विश्‍व कप 2019 के लिए टीम इंडिया है पूरी तरह तैयार: जहीर खान

एशिया कप जीतने के बाद वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया को हरा चुकी टीम इंडिया अब न्‍यूजीलैंड में भी वनडे सीरीज जीतने के काफी करीब है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 28, 2019 12:12 AM IST

विश्‍व कप 2011 जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि मई के अंत से इंग्‍लैंड में शुरू होने वाले विश्‍व कप 2019 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को ऑस्‍ट्रेलिया में टेस्‍ट और वनडे सीरीज में हराया है। न्‍यूजीलैंड में खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम 2-0 से बढ़त बनाए हुए है।

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत करते हुए जहीर खान ने कहा, “इस स्‍टेज पर मैं कहूंगा कि ये टीम विश्‍व कप के लिए तैयार है। सभी खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तेज गेंदबाज शुरुआती विकेट निकालकर स्पिनर्स के लिए बाकी का काम आसान कर रहे हैं। बल्‍लेबाज के दौरान आपके पास टॉप तीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हमारे पास अच्‍छी बेंच स्‍ट्रेंथ भी है।”

पढ़ें:-  कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत

विश्‍व कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म वापस आने से जहीर खान संतुष्‍ट हैं। उन्‍होंने कहा, “विश्‍व कप के दौरान प्रेशर काफी बड़ी भूमिका निभाता है। धोनी के पास प्रेशर झेलने का काफी अनुभव है। हम देख सकते हैं कि विकेट के पीछे से वो मैदान पर कितने एक्टिव नजर आते हैं। वो कप्‍तान के साथ मैच के दौरान उन्‍हें सलाह देते रहते हैं।”

पढ़ें:- VIDEO: रणजी सेमीफाइनल में पुजारा के खिलाफ हुई हूंटिंग, फैन्‍स ने कहा ‘चीटर’

जहीर खान ने कहा, “जब हम गेंदबाजी की बात करते हैं तो आपको अन्‍य गेंदबाजाें के सपोर्ट की जरूरत पड़ती है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर नजर डालें तो पता चलेगा सभी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई है। भारत की बेंच स्‍ट्रेंथ में भुवनेश्‍वर कुमार और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में गहराई से भारत इस डिपार्टमेंट में काफी अच्‍छा नजर आता है।”

TRENDING NOW

जहीर खान ने कहा, “जसप्रीत बुमराह का करियर काफी शानदार है। वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत का मुख्‍य हथियार है। वो हमेशा सीखने के लिए तैयार रहते हैं। उनके पास काफी अच्‍छी इन स्विंग है और अब वो इस कला का बचाव बाहर जाती हुई गेंद डालना सीखकर कर रहा है। उसकी यॉर्क गेंदबाजी भी अच्‍छी है। वो स्‍लो यार्क भी डाल सकते हैं, जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में काफी कारगर साबित होती है।”