×

विश्‍व कप में क्‍वालिफाई नहीं कर पाने का गम आज भी सताता है: सीन विलियम्स

विश्‍व कप क्‍वालिफायर में हार के साथ ही जिम्‍बाब्‍वे विश्‍व कप 2019 से बाहर हो चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 8, 2018 2:04 PM IST

विश्‍व कप 2019 अगले साल इंग्‍लैंड में खेला जाना है। सभी टीमें विश्‍व कप के लिए अपने प्‍लेइंग इलेवन को सही रूप देने में लगी हैं, टीम इंडिया को अब भी वनडे में मिडल ऑर्डर की समस्‍या सता रही है। कुछ टीमें ऐसी भी हैं जो इस बार विश्‍व कप का हिस्‍सा नहीं होंगी। लगभग सात महीने पहले हुए विश्‍व कप क्‍वालिफायर में हार के साथ ही जिम्‍बाब्‍वे का अगला विश्‍व कप खेलने का सपना चूर चूर हो गया।

इसके बाद जिम्‍बाब्‍वे को अपने ही घर में पाकिस्‍तान से 0-5 और अब साउथ अफ्रीका से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। क्‍वालिफायर में हार के बाद जिम्‍बाब्‍वे के खिलाड़ियों का आत्‍मविश्‍वास इस कदर टूटा कि इसके बाद जिम्‍बाब्‍वे लगातार आठ वनडे और तीन टी-20 मैच हार चुकी है। लंबे समय से जिम्‍बाब्‍वे ने जीत का स्‍वाद नहीं चखा है।

विश्‍व कप के लिए क्‍वालिफाई नहीं कर पाने का गम जिम्‍बाब्‍वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स को आज भी सताता है। क्‍वालिफायर मैच का निर्णायक मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा था। टीम को जीत के लिए 40 ओवरों में 230 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर में जिम्‍बाब्‍वे को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन टीम तीन रन से ये मैच हार गई।

सीन विलियम्‍स ने इस मैच में 80 रन की अहम पारी खेली थी, लेकिन 37वें ओवर में आउट होने के बाद निचले क्रम खिलाड़ी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए। सीन विलियम्स ने कहा, “यूएई के खिलाफ क्‍वालिफायर की वो हार मुझे और मेरे साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों को काफी परेशान करती है। किसी भी खिलाड़ी को मैच या सीरीज हारना अच्‍छा नहीं लगता। मैच हारने के मुकाबले सीरीज हारने से काफी दुख होता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैच गंवाने के बाद तीसरे मैच में हारकर भी काफी दुख हुआ।

TRENDING NOW

सीन विलियम्‍स ने कहा, “यहां हमारे पास जीत के लिए अच्‍छा मौका था। ये बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी विकेट थी, लेकिन हमने ये मौका जाने दिया। पहले दो मैच में फ्लॉप होने के बाद तीसरे वनडे में सीम विलियम्‍स ने बल्‍ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा