×

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को फिर किया शर्मसार, आखिरी टी20 में बुरी तरह पीटा

जिम्बाब्वे की टीम ने टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 5, 2024 10:13 PM IST

ZIM Beat PAK in 3rd T20I: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अब समाप्त हो गई है. इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे ने एक बार फिर पाकिस्तानी टीम को चौंका दिया है. दरअसल, जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को आखिरी मुकाबले में हरा दिया है.

बुलावायो में खेले गए जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम ने पाकिस्तान के सामने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. जिम्बाब्वे ने अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर पाकिस्तान को आखिरी मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी. हालांकि इस जीत के बाद भी जिम्बाब्वे की टीम टी20 सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी.

रोमांचक रहा आखिरी मुकाबला

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेला गया टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि बुलावायो की पिच पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मानो बल्लेबाजी करना ही भूल गए हो. टीम के सभी खिलाड़ी इस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे मानो वह वनडे या टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे हो.

जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की टीम रन बनाने में काफी संघर्ष करते हुए नजर आई. पाकिस्तान की पूरी टीम ने 20 ओवर में जैसे-तैसे 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन का स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे की ओर से मुजरबानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.

बल्लेबाजी में चमके ब्रायन

गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने बल्लेबाजी में भी कमाल का संघर्ष दिखाया. टीम ने अपने पचास रन 5 ओवर में ही बना लिए थे. टीम की शुरुआत देख ऐा लगा कि मुकाबला एकतरफा होगा. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पावरप्ले के बाद वापसी की और जिम्बाब्वे की टीम के कुछ विकेट झटके. जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. उनकी पारी के बदौलत जिम्बाब्वे ने मैच की 1 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान को आखिरी मुकाबले में पटखनी दी. इस मैच से पहले पाकिस्तान ने सीरीज के 2 मुकाबले जीते थे. इस तरह पाकिस्तान की टीम ने टी20 सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया.