×

टी-20 ट्राई सीरीज के लिए जिम्‍बाब्‍वे टीम का ऐलान

जिम्‍बाब्‍वे की टीम टी-20 ट्राई सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 20, 2018 9:36 PM IST

जिम्‍बाब्‍वे ने आगामी टी-20 ट्राई सीरीज के लिए अपनी 22 सदस्‍यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दिया है। एक से आठ जुलाई तक खेले जानी वाली इस ट्राई सीरीज में जिम्‍बाब्‍वे के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान की टीमें शिरकत करेंगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mickey-arthur-says-sarfraz-ahmed-is-becoming-a-better-captain-day-by-day-721428″][/link-to-post]

इनमें से 15 खिलाडि़यों का चयन अगले सोमवार को होगा। टीम ने अंतरिम हेड कोच लालचंद राजपूत की देखरेख में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस टीम में अनुभवी ओपनर हैमिल्‍टन मसाकाद़जा, चिभाभा, सोलोमोन मिरे, एल्‍टन चिगुंबुरा, मैलकम वॉलर, पीटर मूर, डोनाल्‍ड तिरिपानो, काइल जार्विस और क्रिस मोफू जैसे खिलाडि़यों को जगह दी गई है।

हाल में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लंबे समय से समय से वेतन नहीं दिए जाने की परेशानी से जूझ रहे हैं। खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को वेतन का भुगतान नहीं किए जाने की सूरत में आगामी ट्राई सीरीज का बहिष्कार करने की धमकी दी थी।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिला है। टीम ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा किया था जिसके लिए उनको भुगतान नहीं किया गया है। टीम के खिलाड़ियों ने वेतन नहीं दिए जाने की सूरत में इस ट्राई सीरीज में ना खेलने का फैसला किया था।

TRENDING NOW

इसके बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की ओर से मिली धमकी के बाद काफी सोच-विचार करते हुए अगले माह के अंत तक उन्हें बकाया वेतन देने का आश्वासन दिया है । वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों को 25 जुलाई तक बकाया वेतन अदा करने का वादा किया है।