×

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-मुंबई, तमिलनाडु और कर्नाटक की जीत

कर्नाटक ने महज 2 रन से जीत दर्ज की

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - January 11, 2018 4:05 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पश्चिम क्षेत्र के लीग मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी महाराष्ट्र को सात विकेट से हरा दिया । मुंबई के लिये तेज गेंदबाज आकाश पारकर ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये । महाराष्ट्र की पारी 89 रन पर सिमट गई । शिवम दुबे और परीक्षित वलसांगकर ने 2-2 और शरदुल ठाकुर और धवल कुलकर्णी ने 1-1 विकेट लिया । मुंबई ने जीत का लक्ष्य 10वें ओवर में हासिल कर लिया । मुंबई के कप्तान आदित्य तरे 26 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे । अनुभवी सिद्धेश लाड ने 15 गेंद में 25 रन बनाये । इससे पहले मुंबई ने एकनाथ केरकर ( दो ) और जय बिस्टा( तीन ) के विकेट जल्दी गंवा दिये । सूर्यकुमार यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे ।

कर्नाटक की रोमांचक जीत
विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में कर्नाटक ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को दो रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर की 42 गेंदों में 77 और के. गौतम की 31 गेंदों में 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विशाखापट्टनम की पाटा पिच पर हैदराबाद ने भी कर्नाटक को कड़ी टक्कर दी। हैदराबाद की ओर से ओपनर अक्षत रेड्डी(70) और बवानका संदीप(34) की पारी के दम पर हैदराबाद ने 203 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 3 विकेट झटके।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/prithvi-shaw-becomes-brand-ambassador-of-proteinx-for-5-years-677392″][/link-to-post]

TRENDING NOW

तमिलनाडु की जीत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक अन्य मैच में तमिलनाडु ने गोवा को 25 रनों से हरा दिया। तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक की 56 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गोवा की टीम 20 ओवर में 130 रन ही बना सकी। गोवा के लिए कप्तान सगुन कामत ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और मुरुगन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए।