×

पाक खिलाड़ी ने साथी खिलाड़ी पर लगाया बड़ा आरोप, बोला-मुझे खराब प्रदर्शन के लिए कहा जा रहा था

कहा-धमकी और दबाव को सहना मेरे लिए मुश्किल था इसलिए मैं दुबई के होटल गायब हो गया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 3, 2020 12:36 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 में वनडे सीरीज के दौरान अचानक दुबई में होटल से गायब हो गए थे. जुल्करनैन रहस्मय परिस्थितियों में लंदन पहुंच गए थे. उन्होंने इसकी वजह उमर अकमल को बताया है. जुल्करनैन का कहना है कि तब अपने साथी उमर और कुछ अन्य से उस सीरीज के तीसरे वनडे मैच में खराब प्रदर्शन करने से इनकार करने के कारण धमकी भरे संदेश मिल रहे थे.

‘मैं मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया था’

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने उससे कहा कि वह अपना काम करता रहे और ड्रिंक्स ले जाने की भूमिका निभाता रहे. लेकिन बाद में उसने (उमर) और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने मुझे सीधे तौर पर धमकी देनी शुरू कर दी. उन्होंने मुझे इतना परेशान कर दिया कि मैं मनोवैज्ञानिक दबाव में आ गया. मैं डरने लगा था और ऐसे में किसी को बताए बिना लंदन चला गया.’

‘उमर पर 3 साल का बैन बहुत कम’

नवंबर 2010 में घटी इस घटना के बाद जुल्करनैन का करियर भी समाप्त हो गया. उन्होंने कहा कि उमर पर स्पॉट फिक्सिंग के संपर्कों का खुलासा नहीं करने के कारण लगाया गया तीन साल का प्रतिबंध बहुत कम है.

कम हो सकता है उमर अकमल पर लगा तीन साल का बैन : पीसीबी सूत्र

जुल्करनैन ने कहा, ‘वह संदेहास्पदक गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए. यहां तक कि उसकी संपत्ति भी जब्त कर देनी चाहिए.’

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दावा किया कि उन्होंने उमर का उन्हें खराब प्रदर्शन करने के लिए कहने की जानकारी टीम प्रबंधन को दी थी. बकौल उमर,‘लेकिन धमकी और दबाव को सहना मेरे लिए मुश्किल था और इसलिए मैं वहां से चुपचाप निकल गया. मुझे कुछ अज्ञात व्यक्तियों से भी खराब प्रदर्शन करने के लिये धमकी मिल रही थी.’

कामरान अकमल को क्यों याद आए सचिन तेंदुलकर, MS Dhoni और विराट कोहली, जानें पूरी डिटेल

लंदन में ली थी शरण

TRENDING NOW

जुल्करनैन अब 34 साल के हैं. उन्होंने दुबई में टीम प्रबंधन को बताए बिना होटल छोड़ने के बाद लंदन में शरण ली थी. उन्होंने केवल एक टेस्ट मैच खेला जिसमें 88 रन बनाए.