×

इन मैदानों पर टीमों ने नहीं हारा है कोई मैच, दुबई पर भारत के आंकड़े कमाल

भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर कोई मैच नहीं हारी है. यहां खेले 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में से उसे 9 में जीत मिली है और एक मैच टाई रहा है.

india vs australia champions trophy semi final pitch report and weather Report

भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मुकाबले दुबई में खेल रहा है. भारत ने ग्रुप ए के अपने तीनों मुकाबले इसी मैदान पर खेले और तीनों में जीत हासिल की. इसके बाद भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर मात दी. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है. हम देखते हैं कि किसी भी टीम के लिए सबसे लकी मैदान वनडे में कौन सा रहा है. और अब इसी मैदान पर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेगी. इन आंकड़ों को देखें तो भारत की जीत पक्की नजर आ रही है.

कैसा रहा सेमीफाइनल का हाल

भारत ने अपने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं न्यूजीलैंड, जो ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही थी, ने अपने सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराया. जो ग्रुप बी में टॉप पर थी. इसके बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई.

IND VS NZ
(Image credit- X)

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो बार फाइनल मुकाबले खेले गए हैं और हर बार बाजी न्यूजीलैंड के हाथ लगी है. वहीं इसके अलावा न्यूजीलैंड चार बार और आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. और हर बार उसे हार मिली है. तीन बार उसे ऑस्ट्रेलिया (2009 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2015 के वनडे वर्ल्ड कप और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप) ने हराया. वहीं 2019 के वनडे वर्ल्ड कपके फाइनल में उसे इंग्लैंड ने हराया.

लेकिन भारतीय टीम के आंकड़े अगर दुबई के मैदान पर देखें तो भारतीय टीम कोई मैच नहीं हारी. हम देखते हैं कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मैदानों पर कोई मैच नहीं हारने वाली टीमें.

TRENDING NOW


न्यूजीलैंड, डंडलिन

न्यूजीलैंड यूनिवर्सिटी ओवल के इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है.

भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

भारतीय टीम के लिए दुबई का यह क्रिकेट स्टेडियम वनडे में बहुत लकी रहा है. भारत ने यहां 10 मैच खेले हैं, 9 मैच जीते हैं और एक मैच टाई रहा है. यानी इस मैदान पर भारत कोई मैच नहीं हारा.

भारत, इंदौर

भारत ने मध्य प्रदेश के इंदौर में कुल सात वनडे इंटरनेशनल मैच खेल और सभी में जीत हासिल की.

पाकिस्तान, हैदराबाद (सिंध)

पाकिस्तान ने अपने सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर के नियाज स्टेडियम पर कुल सात मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है.

trending this week