×

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ये 7 खिलाड़ी, बुमराह पर भी सवाल

कुल मिलाकर सात खिलाड़ी तो पक्के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. और जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल हैं. अगर ये खिलाड़ी नहीं होंगे तो टूर्नमेंट पर असर तो पड़ेगा ही.

Champions Trophy these players are almost ruled out of champions trophy 2025

Champions Trophy these players are almost ruled out of champions trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब गिनती के दिन बचे हैं. 19 फरवरी को इस टूर्नमेंट का आगाज हो जाएगा. पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाले इस टूर्नमेंट से पहले कई टीमें खिलाड़ियों की चोट को लेकर परेशान हैं. खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया जिसके कई खिलाड़ी चोटिल हैं और मार्कस स्टॉयनिस ने अचानक संन्यास ले लिया है. इसके अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस तो उत्साहित होंगे लेकिन चोट उन्हें इस टूर्नमेंट से बाहर रख रही है. डालते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर.

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को एक झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी बाहर हो गए हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही वह चोटिल हुए थे. वह पहले पिंडली की चोट से उबरे थे. इसके बाद टेस्ट सीरीज के दौरान ही उन्हें कूल्हे की चोट लगी थी.

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर मुहर लगा दी है. कमिंस को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोट लगी थी. टखने में लगी इस चोट से वह उबर नहीं पाए और इसी वजह से श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों के लिए भी वह टीम के साथ नहीं गए.

TRENDING NOW

मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श 31 जनवरी को ही टूर्नमेंट से बाह रह हो गए थे. वह पीठ की चोट से परेशान हैं. इस वजह से फिजियो ने फिलहाल उन्हें क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है.

गेराल्ड कोएत्जे

साउथ अफ्रीका के पेसर गेराल्ड कोएत्जे भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. वह पाकिस्तान में हो रही त्रिकोणीय सीरीज का भी हिस्सा नहीं है. इस टीम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के अलावा तीसरी टीम न्यूजीलैड है. बुधवार को प्रिटोरिया में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी के दौरान उन्हें ग्रोइन में अकड़न की समस्या हुई. इससे पहले एसए20 में भी वह बाईं हैमस्ट्रिंग में परेशानी के चलते सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे.

एनरिच नॉर्त्जे

एक और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्त्जे भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेगा. उनकी पीठ में चोट थी और इस वजह से वह जनवरी की 15 तारीख को ही नॉत्जे बाहर हो गए थे. बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही यह रफ्तार का सौदागर क्रिकेट के मैदान से दूर है.

साइम अयूब

साइम अयूब के बाहर होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. इस बल्लेबाज को पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत उम्मीदों से देखा जा रहा था. यह बल्लेबाज टखने की चोट की वजह से इस टूर्नमेंट से बाहर हो गया है. पाकिस्तान को अयूब के बाहर होने का बहुत नुकसान का सामना करना पड़ेगा. 22 साल के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 9 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 515 रन बनाए है. उनका औसत 64.37 का और स्ट्राइक-रेट 105.53 का है. अपने छोटे से करियर में वह तीन सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह अभी चैंपियंस ट्रॉफी से आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुए हैं लेकिन उनके खेलने पर बड़ा गहरा प्रश्नचिह्न है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे. उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी. बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. वहीं वनडे सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया था. पर बोर्ड ने उन्हें आखिरी मैच से भी बाहर कर उनके स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया. इसके बाद से ही बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संदेह और गहरा हो गया है.

मार्कस स्टॉयनिस

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. वह ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा थे. लेकिन टूर्नमेंट की शुरुआत से करीब दो हफ्ते पहले ही उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वह टी20 में खेलते रहेंगे.

trending this week