×

991 विकेट, मगर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकता है यह धाकड़ खिलाड़ी

1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें कुल 409 विदेशी खिलाड़ी है.

IPL Auction 2025

(Image credit- IPL/BCCI)

IPL 2025 Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 320 कैप्ड, 1,224 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं.

24-25 नवंबर को आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन

सऊदी अरब के जेद्दा में 24-25 नवंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 320 कैप्ड, 1,224 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं. (Image credit- IPL/BCCI)

इंग्लैंड के 52 खिलाड़ियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

आईपीएल 2025 की नीलामी में इंग्लैंड के 52 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है, इसमें 42 साल के तेज गेंदबाज का नाम शामिल है. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


जेम्स एंडरसन ने पहली बार दिया है नाम

इंग्लैंड के 42 साल के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली बार आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दर्ज कराया है. उनके नाम 991 इंटरनेशनल विकेट है. उन्होंने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. जुलाई में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. (Image credit- ICC X)

जेम्स एंडरसन का बेस प्राइस 1.25 करोड़

जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए रखा था. आखिरी बार वह 2014 में टी-20 मैच खेलते नजर आए थे. उन्होंने 2009 में अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था. (Image credit- ICC X)

आईपीएल नीलामी में रह सकते हैं अनसोल्ड

आईपीएल 2025 की नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अनसोल्ड रह सकते हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल के 19 मैच में 18 विकेट है, वहीं 44 टी-20 मैच में उन्होंने 41 विकेट चटकाए हैं. 42 साल के इस गेंदबाज पर शायद ही कोई फ्रेंचाइजी टीम बोली लगाएगी. (Image credit- ICC X)

trending this week