×

बिना मैदान पर उतरे ही इस खिलाड़ी ने बनाया अफ्रीका को चैंपियन, 11 दिन पहले भी किया था करिश्मा

साउथ अफ्रीका ने 27 साल के इंतजार को खत्म कर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद जानिए उस खिलाड़ी के बारे में जो अफ्रीका के लिए लकी चार्म रहे.

South Africa Lucky Charm: 27 साल के आईसीसी खिताबी सूखे को आखिरकार साउथ अफ्रीका ने खत्म कर दिया है. अफ्रीकी टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. अफ्रीकी टीम के ऐतिहासिक जीत के बाद एक खिलाड़ी काफी चर्चा में बना हुआ है जिसे फैंस अफ्रीकी टीम का लकी चार्म बता रहे हैं.

एबी डीविलियर्स बने टीम के लिए लकी चार्म

हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की. अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एबी डीविलियर्स को लकी चार्म बता रहे हैं. फैंस ने इसके पीछे का बड़ा कारण भी बताया है.

खिताबी मुकाबले के लिए डीविलियर्स मैदान पर थे मौजूद

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रोमांच को देखने के लिए एबी डीविलियर्स लॉर्ड्स पर मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में अफ्रीका ने 1998 के बाद अपना दूसरा आईसीसी खिताब जीता है. यह 11 दिन में दूसरी बार है जब एबी डीविलियर्स मैदान पर नजर आए हैं और उनकी पुरानी टीम ने खिताबी मुकाबला जीता है.

TRENDING NOW


आईपीएल फाइनल में भी डीविलियर्स थे मौजूद

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले से पहले एबी डीविलियर्स 11 दिन पहले यानि 3 जून को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले मे भी नजर आए थे. इस मुकाबले में भी डीविलियर्स की पुरानी टीम आरसीबी ने इतिहास रचते हुए पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.

11 दिन में डीविलियर्स की टीम ने जीते 2 बड़े खिताब

इस तरह से डीविलियर्स की उपस्थिति में उनकी दो पुरानी टीम ने इतिहास रचा और खिताब ने अपने नाम किया. अफ्रीका ने जहां 27 साल के बाद आईसीसी की दूसरा खिताब जीता तो आरसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजतार के बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.

जीत के बाद डीविलियर्स हो गए थे इमोशनल

इन दोनों टीमों की जीत के बाद एबी डीविलियर्स की खुशी का ठिकाना नहीं था. एबी दोनों टीम के जीत के बाद काफी इमोशनल नजर आए थे. उनके लिए यह पल इसलिए भी खास था क्योंकि बतौर प्लेयर उनका यही सपना था कि वह अपनी टीम को कामयाबी की बुलंदियो पर पहुंचाए.

trending this week