×

KKR के नए कप्तान बने अजिंक्य रहाणे, बतौर कैप्टन शानदार है रिकॉर्ड, आंकड़े होश उड़ा देगा

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं, इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

Ajinkya Rahane kkr

(Image credit- X)

Ajinkya Rahane captaincy records: भारतीय के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले साल की विजेता चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे. फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की, रहाणे कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की जगह लेंगें, वह केकेआर के नौवें कप्तान बने हैं. वह टीम इंडिया की कप्तानी के अलावा, घरेलू क्रिकेट में मुंबई और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं, आइए जानते हैं बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे का कैसा है प्रदर्शन ?

Ajinkya Rahane kkr captain
(Image credit- X)

अजिंक्य रहाणे ने साल 2015-2021 के बीच भारत के लिए 11 मुकाबले में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया को आठ मैच में जीत मिली है, जबकि तीन ने दो मुकाबले ड्रॉ खेले हैं, सिर्फ एक मैच में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

Ajinkya Rahane kkr
(Image credit- X)

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत को चार मैच में जीत मिली है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. रहाणे की कप्तानी में भारत ने एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. 2017 में कोहली की गैरमौजूदगी में उन्होंने पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी की थी. टेस्ट में रहाणे की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 66.67 है. रहाणे की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी.

Ajinkya Rahane kkr
(Image credit- X)

TRENDING NOW


रहाणे का वनडे में भी जलवा

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मुकाबले खेले हैं. भारतीय टीम को तीनों मुकाबले में जीत मिली है. वनडे में रहाणे का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत सौ फीसदी है.

Ajinkya Rahane
(Image credit- X)

टी-20 आई में कैसा है रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. भारत को एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Ajinkya Rahane IPL
(Image credit- KKR X)

घरेलू क्रिकेट में भी रहाणे का जलवा

अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी से प्रभावित किया है. साल 2018 में देवधर ट्रॉफी में रहाणे ने कप्तानी करते हुए इंडिया सी को चैंपियन बनाया था. इसके बाद 2022 में रहाणे ने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी की थी और टीम को खिताब दिलाया. 2022-23 में खेले गए मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई को खिताब दिलाया, रहाणे की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी 2023 में मुंबई की टीम चैंपियन भी बनी थी, इसके अलावा ईरानी कप 2024 पर मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ही कब्जा जमाया.

Rahane record
(Image credit- X)

आईपीएल में बतौर कप्तान कैसा है रिकॉर्ड ?

अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में 25 मैचों में कप्तानी की है, इसमें से केवल 9 में ही उन्हें जीत मिली है और 16 में हार का सामना करना पड़ा है. वह पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं.

trending this week