×

LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला नया हथियार, क्या मुंबई के खिलाफ होगा बेड़ा पार

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. मुंबई और लखनऊ दोनों टीमों ने एक तीन मे से एक ही मैच जीता है. लेकिन मुंबई के खिलाफ इस मैच से पहले लखनऊ की टीम के साथ एक बड़ा खिलाड़ी जुड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम करेगी मुंबई इंडियंस...

Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants

इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. मुंबई और लखनऊ दोनों टीमों ने एक तीन मे से एक ही मैच जीता है. लेकिन मुंबई के खिलाफ इस मैच से पहले लखनऊ की टीम के साथ एक बड़ा खिलाड़ी जुड़ा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम करेगी मुंबई इंडियंस की मेजबानी

आज, शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इकाना में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और दो में उसे हार मिली है.

Zaheer Khan and Rishabh Pant
Zaheer Khan and Rishabh Pant

लखनऊ के पिछला मैच हारने के बाद हुआ था विवाद

लखनऊ की टीम को इस मैदान पर अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में उसे पंजाब किंग्स की टीम ने हराया था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. और इसके बाद लखनऊ के मेंटॉर जहीर खान ने पिच को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. जहीर ने कहा था कि ऐसा लग रहा था कि जैसे यह पिच पंजाब के क्यूरेटर ने इसे तैयार किया हो.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

TRENDING NOW


पंत इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं

ऋषभ पंत को इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. टीम के कप्तान की भूमिका निभा रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. पंत का बल्ला बिलकुल शांत रहा है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने तीन पारियों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं.

Akash Deep
Akash Deep

आकाश दीप के जुड़ने से बढ़े लखनऊ के हौसले

सीजन शुरू होने से पहले ही लखनऊ के कई गेंदबाज चोटिल होने की वजह से टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे. टीम ने मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा. वहीं आवेश खान फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. अब लखनऊ की फ्रैंचाइजी के लिए अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज आकाश दीप भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं. आकाश दीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस पेसर को 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

Mumbai Indians team
Mumbai Indians team

मुंबई की हालत भी अच्छी नहीं

ऐसा नहीं है कि मुंबई की हालत बहुत अच्छी है. मुंबई ने भी अपने पहले तीन मैचों में से सिर्फ एक ही जीता है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया था.

बुमराह के न होने से मुंबई पर असर

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का सबसे अहम तीर जसप्रीत बुमराह अभी तक नहीं लौट पाए हैं. इससे टीम के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा है. मुंबई इंडियंस के पेसर की जल्द वापसी की संभावना भी नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कहे जाने वाले बुमराह अप्रैल के मध्य तक ही टीम से जुड़ पाएंगे.

Akash Deep
Akash Deep

आकाश दीप का आईपीएल में रिकॉर्ड

आकाश दीप ने अभी तक सिर्फ 8 आईपीएल मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने सात विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 11.67 का रहा है.

trending this week