×

MI के मालिक मुकेश अंबानी के लिए 'बुरी खबर', स्टार खिलाड़ियों ने लिया बड़ा फैसला

मुकेश अंबानी की मालिकाना टीम, MI के कई स्टार खिलाड़ी अब… इन तस्वीरों में हम बात करेंगे कि कैसे आईपीएल 2025 के फौरन बाद भारतीय व्यापारी मुकेश अंबानी को कैसे बड़ा झटका लगा है. मुकेश अंबानी के पास मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC में एमआई न्यूयॉर्क फ्रैंचाइजी के मालिक मुकेश अंबानी के पास आईपीएल में...

Bad news for Mukesh Ambani as key MI New York players to miss MLC 2025

मुकेश अंबानी की मालिकाना टीम, MI के कई स्टार खिलाड़ी अब…

इन तस्वीरों में हम बात करेंगे कि कैसे आईपीएल 2025 के फौरन बाद भारतीय व्यापारी मुकेश अंबानी को कैसे बड़ा झटका लगा है.

मुकेश अंबानी के पास मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC में एमआई न्यूयॉर्क फ्रैंचाइजी के मालिक

मुकेश अंबानी के पास आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट की एमआई न्यू यॉर्क फ्रैंचाइजी का भी मालिकाना हक है. MLC 2025 का सीजन 12 जून को शुरू होगा.

TRENDING NOW


राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई नहीं खेलेंगे MI न्यूयॉर्क के लिए MLC 2025 में नहीं खेलेंगे

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई इस सीजन में मुकेश अंबानी की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क के लिए MLC 2025 में नहीं खेलेंगे. हालांकि अफगानिस्तान के पेसर नवीन-उल-हक MI New York टीम के साथ जुड़ गए हैं.

राशिद खान मुंबई इंडियंस न्यू यॉर्क के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं

राशिद खान मुंबई इंडियंस न्यू यॉर्क के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक इस फ्रैंचाइजी के लिए 10 विकेट लिए हैं.

Rashid Khan (Image Credit- X)

राशिद खान ने आईपीएल 2025 के बाद ब्रेक लेने का फैसला किया है

राशिद खान ने आईपीएल 2025 के बाद थोड़ा ब्रेक लेने का फैसला किया है. अंग्रेजी वेबसाइट ESPNCricinfo ने यह खबर दी है.

अजमतुल्लाह उमरजई MLC 2025 में एमआई न्यूयॉर्क के लिए डेब्यू करने वाले थे

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई इस सीजन के लिए MI New York के लिए MLC 2025 में डेब्यू करने वाले थे. वह मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली टीम MI Cape Town के लिए SA 20 में खेलते हैं. उमरजई ने भी ब्रेक लेने का फैसला किया है.

Azmatullah Omarzai
(Image credit- @ICC X)

अजमतुल्लाह उमरजई को आईपीएल में पंजाब किंग्स की प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है

अजमतुल्लाह उमरजई को खरीदने के लिए आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पिछले साला प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा. फाइनल में पहुंचने वाली पंजाब के लिए इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 8 विकेट लिए.

Rashid Khan
(Image credit-X)

राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ रुपये में रीटेन किया

राशिद खान को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले 18 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. हालांकि राशिद का सीजन अच्छा नहीं गया था. उन्होंने 15 मैचों में 9 विकेट लिए.

trending this week