×

IPL 2025: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच होगा. दोनों ही टीमें अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं. लेकिन यह मैच फिर भी बहुत अहम है. इस मैच से पहले पंजाब किंग्स को क्या झटका लगा है. एक नजर देखते हैं. दूसरे स्थान पर है पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025...

Punjab Kings

Punjab Kings

आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच होगा. दोनों ही टीमें अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं. लेकिन यह मैच फिर भी बहुत अहम है. इस मैच से पहले पंजाब किंग्स को क्या झटका लगा है. एक नजर देखते हैं.

दूसरे स्थान पर है पंजाब की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह इस सीजन का 69वां मैच होगा. यानी लीग स्टेज का सेकंड लास्ट मैच. हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. लेकिन टॉप 2 में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच बहुत अहम है. पंजाब की टीम 13 मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Mumbai Indians vs Delhi Capitals
Mumbai Indians vs Delhi Capitals

टॉप 4 में है मुंबई

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम इतने ही मैचों में 16 अंकों पर मौजूद है. पंजाब अगर यह मैच जीत जाती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी. वहीं मुंबई के पास भी 18 अंकों के साथ टॉप 2 में जगह बनाने का मौका होगा.

Punjab Kings team
Punjab Kings team

TRENDING NOW


चहल हो सकते हैं मुकाबले से बाहर

इस अहम मैच से पहले पंजाब के कैंप से एक बुरी खबर आ रही है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम के आखिरी लीग मैच से बाहर हो सकते हैं. चहल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे. शनिवार 24 मई को हुए इस मैच में चोट के चलते यह लेग स्पिनर मैच से बाहर हो गया था. पंजाब किंग्स के स्पिन कोच सुनील जोशी ने यह बात बताई भी थी.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

चहल के बाहर होने से झटका

हालांकि ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट कहती है कि चहल अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले पंजाब के आखिरी लीग मैच में भी नहीं खेलेंगे. इससे पंजाब के टॉप 2 में खत्म करने की संभावनाओं को झटका लग सकता है. हालांकि पंजाब को उम्मीद होगी कि अगले सप्ताह से शुरू हो रहे प्लेऑफ के लिए चहल फिट हो जाएंगे. चहल ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 12 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैटट्रिक भी शामिल है.

Shreyas iyer Captain
(Image credit- Punjab Kings x)

11 साल बाद प्लेऑफ में पंजाब किंग्स

पंजाब की टीम 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है. इससे पहले वह 2014 में फाइनल तक पहुंची थी वहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे हराया था.

Punjab Kings
(Image credit- X)

पंजाब ने नए सिरे से टीम बनाई

पंजाब किंग्स की टीम ने ऑक्शन से ही नए सिरे से शुरुआत की थी. टीम ने रिकी पोंटिंग की कोचिंग में बिलकुल नए सिरे से टीम तैयार की थी. श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई.

trending this week