×

लखनऊ की परेशानियां बढ़ीं, स्टार खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने लिया कड़ा ऐक्शन

लेग स्पिनर दिग्वेश राठी अब मुश्किल में फंस गए हैं. उन्हें एक मैच के लिए बाहर कर दिया गया है और इस वजह से उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लखनऊ की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. और अब बचे हुए दो मैचों में उसके लिए परेशानी बढ़...

लेग स्पिनर दिग्वेश राठी अब मुश्किल में फंस गए हैं. उन्हें एक मैच के लिए बाहर कर दिया गया है और इस वजह से उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लखनऊ की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. और अब बचे हुए दो मैचों में उसके लिए परेशानी बढ़ गई है.

Digvesh Rathi
Digvesh Rathi

अलग है पहचान

दिग्वेश राठी का यह पहला सीजन है. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस स्पिनर ने अपने खेल से ज्यादा मैदान पर अपने रवैये से पहचान बनाई है.

Digvesh Rathi
(Image credit- IPL/BCCI X)

दिग्वेश राठी के आउट करने के बाद सेलिब्रेशन तरीके पर सवाल

विपक्षी बल्लेबाज को आउट करने के बाद सेलिब्रेशन के उनके तरीके पर कई बार नाराजगी जताई जा चुकी है. बोर्ड ने उन पर जुर्माना भी लगाया है.

Abhishek sharma Digvesh rathi fight
(Image credit- X)

TRENDING NOW


इस बार अभिषेक शर्मा से हुई बहस

अब आईपीएल ने उनके मैच फीस का 50 पर्सेंट जुर्माना और लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया है. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके ऐक्शन के चलते उन पर यह पैनल्टी लगाई गई. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना और 1 डैमैरिट पॉइंट दिया गया है.

Digvesh Rathi ipl
(Image credit- IPL/BCCI X)

पांच डिमैरिट पॉइंट यानी सस्पेंड

राठी को इस सीजन में पांच डैमैरिट पॉइंट मिल चुके है. और इस वजह से वह खुद-ब-खुद एक मैच के लिए बाहर हो गए. अब वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ 22 मई को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ताजा घटना से उनके खाते में दो डिमैरिट पॉइंट जुड़े. और इसमें तीन पिछले डिमैरिट पॉइंट जुड़ गए.

Shardul Thakur Digvesh rathi
(Image credit- X)

क्या कहा आईपीएल ने

आईपीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर आईपीएल के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.’

मुंबई के खिलाफ भी किया था अपराध

इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल 2025 को हुए मैच में उन पर एक डिमैरिट पॉइंट का जुर्माना लगा था. और फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल 2025 को हुए मैच में भी उन पर दो डिमैरिट अंक का जुर्माना लगा था.

trending this week