×

WTC फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के लिए बैड न्यूज, कप्तान को लगी...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले साउथ अफ्रीका के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है.

South Africa

Bad News For South Africa: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है. इस चक्र के फाइनल के पहले साउथ अफ्रीका के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है.

Temba bavuma

साउथ अफ्रीकी टाम के कप्तान टेंबा बावुमा फाइनल से पहले चोटिल हो गए हैं. हालांकि अ्छी बात यह है कि बावुमा की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे.

बावुमा को क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चार-दिवसीय सीरीज के प्रथम श्रेणी फाइनल में लायंस के लिए टाइटंस के खिलाफ खेलने की उम्मीद थी, जो गुरुवार को वांडरर्स में शुरू हो रहा है. लेकिन, वह जोहान्सबर्ग नहीं पहुंचे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, लायंस को बुधवार देर रात पता चला कि बावुमा हल्की चोट के कारण मैच नहीं खेल पाएंगे.

Temba Bavuma

TRENDING NOW


बावुमा को 2022 में बायीं कोहनी में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें उस साल दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे से हटना पड़ा और तीन महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा. पिछले साल अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में सिंगल पूरा करते समय उनकी कोहनी में फिर से चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा.

temba-bavuma

दक्षिण अफ्रीका के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले सिर्फ आठ सप्ताह का समय है. वे तब तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेंगे. टीम के कई खिलाड़ी आईपीएल 2025 में और अन्य काउंटी क्रिकेट में शामिल होंगे.

दक्षिण अफ्रीका ने इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. क्वालीफाई करने के लिए टीम ने 12 टेस्ट मैच में आठ जीत और 69.44 अंक प्रतिशत हासिल किए.

trending this week