×

वैभव सूर्यवंशी के लिए बुरी खबर, अभी खुद नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे IPL 2025 का इनाम

सोचिए, आपने कमाल का काम किया हो. और इसके बदले आपको इनाम मिले. लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते. और चार-पांच साल तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. तो आपको कैसा लगेगा. वैभव सूर्यवंशी के साथ ऐसा ही हुआ है. वैभव सूर्यवंशी के लिए बुरी खबर, आईपीएल के इनाम को नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल...

सोचिए, आपने कमाल का काम किया हो. और इसके बदले आपको इनाम मिले. लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते. और चार-पांच साल तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. तो आपको कैसा लगेगा. वैभव सूर्यवंशी के साथ ऐसा ही हुआ है.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी के लिए बुरी खबर, आईपीएल के इनाम को नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 का सुपर स्ट्राइकर चुना गया. यानी सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज. उनका स्ट्राइक-रेट सबसे ज्यादा रहा. और इसके लिए उन्हें इनाम भी मिला. लेकिन बीसीसीआई की ओर से मिले इस इनाम को वह इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने हाल ही में की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बिहार की राजधानी पटना गए थे. तब उन्होंने एयरपोर्ट पर ही वैभव और उनके माता-पिता से मुलाकात की थी. वैभव की टीम राजस्थान रॉयल्स तब आईपीएल से बाहर हो चुकी थी.

TRENDING NOW


वैभव को बीसीसीआई की ओर से मिली है टाटा कर्व कार

वैभव ने आईपीएल 2025 में 252 रन बनाए. लेकिन कमाल की बात रही कि इस सीजन में उनका स्ट्राइक-रेट 206.55 का रहा. जो सबसे ज्यादा रहा. इस धमाकेदार सीजन के लिए उन्हें इनाम में टाटा की कर्व कार तोहफे में दी गई.

Vaibhav-Suryavanshi
Vaibhav-Suryavanshi

वैभव नहीं कर पाएंगे अपने इस इनाम का इस्तेमाल

वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी सिर्फ 14 साल है. और इसी वजह से वह बोर्ड की ओर से मिले इस इनाम को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. क्योंकि भारत में वाहन चलाने के लिए जिस ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है उसे बनाने की न्यूनतम आयु 18 साल है.

सचिन को मिले तोहफे से की जा रही है वैभव सूर्यवंशी को मिली कार की तुलना

साल 1990 की बात है सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर मैनचेस्टर में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी. इस सेंचुरी के बाद सचिन को शैम्पैन की बोतल इनाम के तौर पर मिली थी.

सचिन उस बोतल को खोल नहीं पाए थे

सचिन तेंदलुकर को वह बोतल मिल तो गई लेकिन वह उसे खोल नहीं पाए. और इस्तेमाल नहीं कर पाए. सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी शादी के बाद बेटी सारा के पहले जन्मदिन पर वह बोतल खोली थी.

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था

बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. बीते साल जेद्दा में हुई मेगा-नीलामी में टीम ने इस युवा बल्लेबाज पर दांव लगाया. राजस्थान के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा और टीम नौवें स्थान पर रही.

Vaibhav suryavanshi century
(Image credit- IPL/BCCI)

वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर अंडर-19 सीरीज की कर रहे हैं तैयारी

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम के दौरे के लिए वैभव को चुना गया है. इस महीने के आखिर में यह दौरा होना है. और इस टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में हैं.

trending this week