×

वनडे क्रिकेट का बदल गया यह नियम, कनकशन सब्स्टीट्यूट प्रोटोकॉल में भी बदलाव

शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में खेलने के लिए मंजूरी देने का फैसला काफी बहस का विषय बना था.

Cricket Rules

Cricket Rules

New rule in Cricket: आईसीसी ने बाउंड्री लाइन पर कैच के नियम में बदलाव के बाद वनडे क्रिकेट से जुड़े नियम में भी बदलाव किया है. वनडे क्रिकेट से जुड़े नए नियम अगले महीने से लागू होंगे. इसके अलावा कनकशन सब्स्टीट्यूट प्रोटोकॉल में भी बदलाव हुआ है.

नए प्लेइंग कंडिशंस आईसीसी की पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिश पर आधारित हैं और चीफ एग्जीक्यूटिव्स कमेटी द्वारा पास किए गए हैं. यह 17 जून से टेस्ट में, 2 जुलाई से वनडे में और 10 जुलाई से टी20 में लागू होंगे.

Ball change
(Image credit- X)

वनडे के दो गेंदों के नियम में बदलाव

फिलहाल पुरुषों के वनडे में एक पारी में दो नई गेंदों का इस्तेमाल होता है. नए नियमों के अनुसार पारी की शुरुआत से 34वें ओवर तक दो गेंदें इस्तेमाल होंगी, इसके बाद गेंदबाजी टीम दोनों में से एक गेंद चुनेगी, जिसका इस्तेमाल 35वें से 50वें ओवर तक दोनों छोर से किया जाएगा.

icc rules
(Image credit- ICC X)

बल्ले और गेंद के बीच संतुलन हैं उद्देश्य

आईसीसी ने कहा कि इस बदलाव का उद्देश्य “बल्ले और गेंद के बीच संतुलन को फिर से स्थापित करना” है. अगर किसी वनडे को पहली इनिंग शुरू होने से पहले ही घटाकर 25 ओवर या उससे कम कर दिया जाता है, तो पूरी पारी के लिए केवल एक नई गेंद दी जाएगी.

Harshit-Rana
(Image credit- X)

TRENDING NOW


कनकशन प्रोटोकॉल में भी बदलाव

नए कनकशन प्रोटोकॉल के अनुसार, टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को अपने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम इन भूमिकाओं के आधार पर देने होंगे, जिसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर होगा.

इस साल जनवरी में भारत ने बल्लेबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह चौथे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में उतारा था, राणा ने मैच में 33 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें खेलने के लिए मंजूरी देने का फैसला काफी बहस का विषय बना. अब जिन भूमिकाओं में खिलाड़ी नामित किए जाएंगे, उससे ऐसी स्थितियों से बचा जा सकता है.

Indian Cricket Team
Indian Cricket Team

अगर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी कनकशन होगा फिर…

अगर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को भी कनकशन हो जाए, तो मैच रेफरी मौजूदा “लाइक-फॉर-लाइक” प्रोटोकॉल के अनुसार नामित पांच खिलाड़ियों से बाहर के खिलाड़ी को मंजूरी दे सकते हैं.

Boundrayline catch
(Image credit- X)

कैचिंग से जुड़े नियमों में भी हुआ बदलाव

कैचिंग से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया गया है, जिसमें एमसीसी ने ‘बनी हॉप’ के जरिए बाउंड्री के बाहर जाकर कैच पकड़ने को अवैध करार दिया है. यह नियम श्रीलंका- बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से लागू होगा, जो 17 जून से खेला जाना है.

trending this week