×

बांग्लादेश का यह खिलाड़ी निकला सबसे आगे, बिना गेंदबाजी किए करियर में लगा दिया रनों का अंबार

बांग्लादेश के स्टार अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. रहीम खास रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है.

Mushfiqur Rahim Create History: बांग्लादेश की टीम फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. गाले के मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने सैकड़ा जड़ इतिहास रच दिया है.

Mushfiqur Rahim

श्रीलंका के खिलाफ रहीम ने जड़ा शतक

गाले टेस्ट के दूसरे दिन मुश्फिकुर रहीम ने बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. खबर लिखे जाने तक वह 325 गेंद पर 9 चौके की मदद से 159 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.

mushfiqur rahim

खास लिस्ट में मुश्फिकुर बने नंबर 1

अपनी इस पारी के बदौलत वह इंटरनेशनल क्रिकेट के एक खास रिकॉर्ड में सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं उन बल्लेबाजों की जिन्होंने बिना गेंदबाजी किए हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

TRENDING NOW


1. मुश्फिकुर रहीम

मुश्फिकुर रहीम इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं. रहीम ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में एक बार भी गेंदबाजी नहीं की है. उन्होंने अपने 96 टेस्ट मैच में अब तक 11 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 6055 रन. वनडे में उन्होंने 274 मुकाबले में 9 शतक और 49 अर्धशतक की मदद से 7795 रन और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 102 मैच में 6 अर्धशतक की मदद से 1500 रन बनाए हैं. इस तरह से उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में बिना गेंदबाजी किए 15,509 रन बनाए हैं.

Adam Gilchirist

2. एडम गिलक्रिस्ट

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम आता है गिलक्रिस्ट ने अपने इंटरनेशनल करियर में बिना गेंदबाजी किए 15,461 रन बनाए थे. गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट में 17 शतक और 26 अर्धशतक की मदद से 5570 रन. 287 वनडे में 16 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 9619 रन और 13 टी20 इंटरनेशनल में 272 रन बनाए थे.

3. क्विंटन डीकॉक

तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक का नंबर है. डीकॉक ने अपने इंटरनेशनल करियर में बिना गेंदबाजी किए 12654 रन बनाए थे. डीकॉक ने 54 टेस्ट मैच में 5 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी की मदद से 3300 रन. 155 वनडे में 21 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी की मदद से 6770 रन और 92 टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2584 रन बनाए थे.

trending this week