×

टेस्ट क्रिकेट में बिना छक्का लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय

टेस्ट क्रिकेट को आमतौर पर तकनीक का खेल माना जाता है, बल्लेबाज अक्सर जमीन पर शॉट खेलते नजर आते हैं, मगर पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड की टीम ने इसे बदला है

Jonathan Trott

(Image credit-ICC)

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का बैजबॉल अंदाज काफी पोपुलर हो रहा है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया. टेस्ट क्रिकेट को आमतौर पर तकनीक का खेल माना जाता है, बल्लेबाज अक्सर जमीन पर शॉट खेलते नजर आते हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे भी बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने रन तो खूब बनाए, मगर अपनी पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया. इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथान ट्रॉट ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले. जोनाथान ट्रॉट के नाम 52 टेस्ट की 93 इनिंग में 44.08 की औसत से 3835 रन बनाए. ट्रॉट के नाम टेस्ट में नौ शतक और 19 अर्धशतक है. ट्रॉट का टेस्ट में 226 रन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है, मगर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने पूरे टेस्ट करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया. हालांकि उन्होंने वनडे और टी-20 में तीन-तीन छक्के लगाए हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 46 शतक के साथ 18662 रन है, जिसमें भी एक छक्का शामिल नहीं है. (Image credit-ICC)

ग्लेन टर्नर

ग्लेन टर्नर ने न्यूजीलैंड के लिए 41 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 73 इनिंग में 2991 रन बनाए. उन्होंने 44.64 की औसत से यह रन बनाए. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने सात शतक और 14 अर्धशतक लगाया. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 259 रन है, मगर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने टेस्ट करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया. उन्होंने वनडे और फर्स्ट क्लास में भी एक भी सिक्स नहीं जड़ा. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 34346 रन है, जिसमें 103 शतक है. (Image credit-ICC)

विजय मांजरेकर

TRENDING NOW


विजय मांजरेकर ने भारत के लिए कुल 55 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 55 टेस्ट की 92 इनिंग में 39.12 की औसत से 3208 रन बनाए. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने सात शतक और 15 अर्धशतक लगाया. उनका टेस्ट मे उच्च स्कोर 189 रन था, मगर अपने पूरे करियर में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 12832 रन है, जिसमें 38 शतक है. फर्स्ट क्लास में भी उनके नाम कोई छक्का नहीं है.(Image credit-ICC)

trending this week