×

WTC 2027 फाइनल की मेजबानी करना चाहता है भारत, मगर ICC को सता रहा इस बात का डर

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 भी शुरू होगा.

WTC 2025-27

WTC 2025-27

WTC 2025-27: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में आमने-सामने होगी. फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है. इंग्लैंड तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी कर रहा है. इस फाइनल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आयोजन होगा और भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ इसकी शुरुआत होगी. बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का फाइनल भारत में आयोजन कराने में रुचि दिखाई है.

BCCI
BCCI

WTC 2025-27 फाइनल का आयोजन भारत में कराना चाहती है बीसीसीआई

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बोर्ड डब्ल्यूटीसी चक्र के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल का आयोजन करना चाहता है और पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में 2027 के फाइनल के लिए बोली लगाने का इरादा प्रस्तुत किया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का प्रतिनिधित्व आईसीसी समिति में मुख्य कार्यकारी अरुण सिंह धूमल करते हैं. जबकि उनके पूर्ववर्ती जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष हैं, इसलिए भारत की औपचारिक बोली को तय माना जाएगा.

Ind vs Aus
(Image credit- ICC X)

इंग्लैंड में तीसरी बार होगा WTC का फाइनल

इंग्लैंड के हैम्पशायर में रोज बाउल ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 2021 WTC फ़ाइनल की मेज़बानी की थी, इससे पहले द ओवल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फ़ाइनल की मेज़बानी की थी. इस साल WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में 11 जून से 25 जून तक खेला जाएगा.

England cricket board
(Image credit- X)

TRENDING NOW


ईसीबी ने आईसीसी से जल्दी फैसला लेने को कहा

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ECB इस मामले पर आईसीसी से जल्द फ़ैसला लेने पर ज़ोर दे रहा है. क्योंकि अगर WTC फाइनल कहीं और कराया जाता है, तो उसे 2027 में इंग्लैंड के लिए एक अतिरिक्त घरेलू टेस्ट की व्यवस्था करने के लिए समय की आवश्यकता होगी.

Pat cummins
(Image credit- ICC X)

आईसीसी को सता रहा है इस बात का डर

इस साल के WTC फ़ाइनल के पहले चार दिनों के टिकट बिक चुके हैं और आईसीसी को चिंता है कि अगर 2027 WTC फ़ाइनल भारत में होता है, तो दर्शकों की संख्या कम होगी. मुख्य रूप से भारत के क्वालीफाई करने में विफल होने पर टिकटों की बिक्री कम होने की संभावना है.

IND VS ENG Test series
(Image credit- @ybj_19 X)

20 जून से 2025-2027 डब्ल्यूटीसी चक्र की होगी शुरुआत

2025-2027 डब्ल्यूटीसी चक्र नौ टीमों के साथ जारी रहेगा और इसकी शुरुआत 20 जून से भारत के इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों के दौरे से होगी. यह भी देखना होगा कि अगर भारत को 2027 डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी का अधिकार मिलता है और अगर पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो फिर क्या परिस्थिति बनती है.

trending this week