×

WTC Final: लॉर्ड्स टेस्ट मे सबसे शानदार बॉलिंग स्पेल डालने वाले कप्तानों की लिस्ट, पैट कमिंस बने बादशाह

लॉर्ड्स टेस्ट में गेंद से सबसे शानदार स्पेल डालने वाले कप्तानों की लिस्ट में पैट कमिंस सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने कई बड़े दिग्गजों को इस मामले में पछाड़ दिया है.

cummins

Pat Cummins Create History: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में गेंद से गजब का कहर बरपाते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. इन 6 विकेट के साथ कमिंस लॉर्ड्स टेस्ट में बतौर कप्तान एक पारी में सबसे शानदार बॉलिंग स्पेल डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कमिंस ने कई क्रिकेट दिग्गजों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

1. पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने लॉर्ड्स पर हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खूंखार अंदाज में गेंदबाजी की. कमिंस ने अफ्रीकी टीम की पहली पारी में सिर्फ 28 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. यह लॉर्ड्स टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे शानदार बॉलिंग स्पेल है.

2. बॉब विलिस

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बॉब विलिस का नाम है. बॉब ने 1992 में भारत के खिलाफ गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया था. बॉब ने 101 रन खर्च कर 6 भारतीय बल्लेबाजों का शिकार किया था.

TRENDING NOW


3. गैबी एलन

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी गैबी एलन का नाम है. एबी एलन ने भारत के खिलाफ साल 1936 में लॉर्ड्स टेस्ट में बतौर कप्तान 35 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

4. गैबी एलन

गैबी एलन ने लॉर्ड्स टेस्ट के इसी मैच की दूसरी पारी में भी गेंद से कहर बरपाया था. गैबी एलन ने दूसरी पारी में भी गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 42 रन देकर 5 शिकार किए थे.

Vettori taking a Test wicket

5. डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. उन्होंने इंग्लैंड के खइलाफ साल 2008 में टीम की कप्तानी करते हुए 69 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके थे.

trending this week