×

IPL प्लेऑफ में एंट्री के पहले RCB को लगा बड़ा झटका, इनफॉर्म बल्लेबाज टूर्नामेंट से बाहर...इसे मिला मौका

आईपीएल 2025 में आरसीबी की प्लेऑफ में एंट्री से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Devdutt Padikkal (L) and Virat Kohli (R) during their clash against PBKS

Big Blow RCB in IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी का फॉर्म कमाल का दिख रहा है. टीम 16 अंक के साथ इस समय दूसरे स्थान पर काबिज है और प्लेऑफ में एंट्री करने के करीब पहुंच गई है. हालांकि प्लेऑफ में एंट्री के पहले टीम के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आई है. टीम के इन फॉर्म बल्लेबाज आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

हम बात कर रहे हैं आरसीबी के इन फॉर्म बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल की. देवदत्त पड्डिकल चोट की वजह से आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं.

पड्डिकल के दाहिने हैमस्ट्रिंग में इंजरी आई है. इस इंजरी से जूझ रहे देवदत्त पड्डिकल का आईपीएल 2025 का सफर अब समाप्त हो चुका है. अब वह इस सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

TRENDING NOW


देवदत्त पड्डिकल आरसीबी के लिए इस सीजन 10 मुकाबले खेले. पड्डिकल ने इन 10 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए टीम के लिए 247 रन बनाए थे. आरसीबी ने देवदत्त पड्डिकल के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

Mayank Agarwal

आरसीबी ने देवदत्त पड्डिकल की जगह कर्नाटक के स्टार होम ब्वॉय और भारत के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपने साथ जोड़ा है. कर्नाटक के रहने वाले मयंक के लिए आरसीबी से खेलना होम टाउन का प्रतिनिधित्व करने जैसा होगा.

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल के आईपीएल करियर पर नजर डाले तो उन्होंने करियर में अब तक 127 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2661 रन बनाए हैं.

trending this week