×

'इसका मतलब यह नहीं की...', KKR से मिली मोटी धनराशि पर वेंकटेश अय्यर ने कही बड़ी बात

केकेआर से आईपीएल मेगा ऑक्शन में मिली मोटी धनराशि पर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने बड़ी बात कही है.

Venkatest Iyer on IPL Price: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की बड़ी धनराशि में खरीदा था. इस मोटी रकम को लेकर अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ी बात कही है.

Venkatesh Iyer

वेंकटेश ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ा दबाव है। आप लोग इसको लेकर इतनी चर्चा कर रहे हैं. लेकिन (केकेआर में) सबसे अधिक धनराशि पाने वाला खिलाड़ी होने का मतलब यह नहीं है कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे.’’

Venkatesh Iyer

उन्होंने कहा, ‘‘यह इससे जुड़ा है कि मैं टीम के लिए कैसे मैच जीत सकता हूं और मैं क्या प्रभाव डाल सकता हूं. इसको लेकर दबाव नहीं है कि मुझे कितनी धनराशि मिल रही है या मैं कितने रन बना रहा हूं. मुझ पर इस तरह का दबाव कभी नहीं रहा.’’

Iyer batting for KKR in IPL

TRENDING NOW


उन्होंने कहा, ‘‘आप ही मुझे बताएं. मैं आईपीएल के शुरू से कह रहा हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख या 20 करोड़ मिल रहे हैं. मैं टीम का एक खिलाड़ी हूं जो टीम की जीत में योगदान देना चाहता है.’’

Venkatesh Iyer

वेंकटेश ने कहा, ‘‘कभी-कभी हमें मुश्किल परिस्थितियों का भी सामना करना होगा जहां मेरा काम कुछ ओवर खेलना होगा, और अगर मैं ऐसा करता हूं और रन नहीं बनाता हूं, तो भी मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया.’’

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से तूफान मचाते हुए 29 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन की तूफानी पारी खेली थी.

trending this week