×

Champions Trophy के इतिहास की 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप, भारत की एक जोड़ी शामिल

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की पांच सबसे बड़ी पार्टनरशिप पर नजर डालते हैं. इसमें भारत की भी एक जोड़ी शामिल है. बता सकते हैं कि वह कौन सी है.

Biggest Partnerships in Champions Trophy

Biggest Partnerships in Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस ट्रॉफी को 1998 से खला जा रहा है. और साल 2017 के बाद पहली बार आईसीसी इस टूर्नमेंट का आयोजन करवा रही है. तब भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था. एक चीज जिसकी कमी भारत को उस मैच में खली थी वह थी साझेदारी. और आज हम आपको बता रहे हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 5 सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में. इसमें किसी खास विकेट के लिए साझेदारी की बात नहीं की गई है.

शेन वॉटसन और रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और रिकी पोंटिंग के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के खिलाफ 2 अक्तूबर 2009 को इन दोनों ने यह पार्टनरशिप की. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 6 रन पर खोया था और इसके बाद ये दोनों स्कोर को 258 तक ले गए और अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई.

महमदुल्लाह और शाकिब अल हसन

बांग्लादेश की इस जोड़ी ने इंग्लैंड के कार्डिफ में 9 जून 2017 को पांचवें विकेट के लिए 224 रन की पार्टनरशिप की. दोनों जब क्रीज पर आए तो स्कोर चार विकेट पर 33 रन था. इसके बाद दोनो स्कोर को 257 रन तक लेकर गए. अंत में बांग्लादेश ने 266 रन का लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

TRENDING NOW


मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक

पाकिस्तान की इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी की. जब दोनों क्रीज पर आए तो पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 65 रन था. 26 सितंबर साल 2009 को सेंचुरियन में भारत के खिलाफ उन्होंने यह पार्टनरशिप की. जब मोहम्मद यूसुफ 87 रन बनाकर आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 271 रन था. इस पार्टनरशिप की मदद से पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 302 रन बनाए. भारत इसके जवाब में 45वें ओवर में 248 पर ऑल आउट हो गया.

सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग

दोनों ने पहले विकेट के लिए 192 रन की पार्टनरशिप की. इंग्लैंड के खिलाफ 22 सितंबर 2002 को कोलंबो में उन्होंने यह साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के 7 विकेट पर 269 रन के स्कोर को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

क्रिस गेल और वेवल हाइंडस

वेस्टइंडीज की इस जोड़ी ने 15 सितंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ साउथैम्पटन में पहले विकेट के लिए 192 रन की पार्टनरशिप की. वेस्टइंडीज ने इस पार्टनरशिप के दम पर 3 विकेट पर 269 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश 131 पर ऑल आउट हो गया. गेल अनलकी रहे और 99 के स्कोर पर आउट हुए.

trending this week