×

Champions Trophy: पाकिस्तान के हारते ही भारत का सेमीफाइनल का टिकट हो जाएगा पक्का! यहां समझे पूरा समीकरण

पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड से हार मिलते ही भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा.

Indian Team Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario: पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी है. पाक टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने उतरी है. कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में अगर पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला हार जाती है तो इसका बड़ा फायदा भारत को होगा. पाकिस्तान के हारते ही भारत का चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा.

India and Pakistan team

दरअसल, भारतीय टीम, मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में मौजूद है. इस मैच में हर ग्रुप के टॉप-2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी.

ऐसे में हर टीम को एक हार टूर्नामेंट से सीधा बाहर कर सकती है. पाकिस्तान को हाल ही में खत्म हुए ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने एक हफ्ते में दो बार हराया था. ऐसे में अगर पाकिस्तान पहले मुकाबले में हारती है तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी आसान हो जाएगा.

TRENDING NOW


अगर पाकिस्तान हार जाएगी तो उन्हें हर हाल में अगे दो मुकाबले जीतने होंगे. जो पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होंगे. क्योंकि न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान को भारत और बांग्लादेश का सामना करना है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के रिकॉर्ड से हर कोई वाकिफ है.

Indian cricket team

पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देती है और उसके बाद अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को पीटने में कामयाब होती है तो पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज से ही खत्म हो सकता है.

वहीं टीम इंडिया पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराकर आसानी से सेमीफाइन में पहुंच सकती है. टीम इंडिया पहले दो मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड से ज्यादा परेशान रहने की जरूरत नहीं होगी. इस तरह पाकिस्तान की हार भारत को सेमीफाइनल में आसानी से पहुंचा सकती है.

trending this week