×

Box Cricket League में जेनिथ वारियर्स के ये लड़ाके दिखाएंगे दम

क्रिकेट कंट्री द्वारा संचालित Box Cricket League का प्रसारण क्रिकेट कंट्री के यूट्यूब और फेसबुक पेज किया जाएगा.

cc t-10

PIC- Cricket Country

बॉक्स क्रिकेट लीग का 17 फरवरी से आगाज होगा और अगले दिन यानी 18 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये लीग फैंस को क्रिकेट के रोमांच के अलग ही लेवल पर ले जाने की लिए तैयार है जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस लीग में जेनिथ वॉरियर्स भी खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी जिसमें स्टार खिलाड़ियों की भरमार है.

क्रिकेट कंट्री द्वारा संचालित इस लीग का प्रसारण क्रिकेट कंट्री के यूट्यूब और फेसबुक पेज किया जाएगा. ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस लीग के हर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.

टीम 5. जेनिथ वारियर्स

जेनिथ वॉरियर्स टीम: मयंक, परवीन, बाल, हिमांशु, आशीष, वसीम.

TRENDING NOW


trending this week