×

IPL Auction: छठी बार खिताब जीतने के लिए टीम बनाएगी CSK, जानिए इससे पहले किन टीमों को हराकर बनी है चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. टीम ने कब और किस साल खिताब जीता है. यहां जानिए पूरी डिटेल.

csk-pbks

Image Credit: X

CSK 5 Titles of IPL: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है. टीम ने अब तक 5 खिताब अपने नाम किए हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे सीएसके ने आज तक कब और किस टीम को हराकर आईपीएल अपने नाम किया है.

CSK team during an IPL match

चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे पहली बार आईपीएल का खिताब साल 2010 में जीता था. धोनी की अगुवाई में टीम ने फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 22 रन से करारी शिकस्त दी थी.

CSK team during a match

चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2011 में भी खिताब जीते का सिलसिला जारी रखा. धोनी की कप्तानी में टीम ने इस बार फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी थी. इस मुकाबले में मुरली विजय ने शानदार 95 रन की पारी खेली थी.

TRENDING NOW


2011 के बाद सीएसके को अपने तीसरे खिताब के लिए 7 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा खिताब साल 2018 में जीता था. उन्होंने यह खिताब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था. इस मुकाबले में शेन वाटसन ने शतक लगाया था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना चौथा खिताब साल 2021 में जीता था. सीएसके की टीम ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था. यह जीत सीएसके के लिए काफी शानदार रही थी.

CSK team during an IPL match

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पांचवां खिताब साल 2023 में जीता था. टीम ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. यह जीत सीएसके की सबसे यादगार खिताबी जीत में से एक रही थी.

trending this week