×

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद इन 5 खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत, मिल सकता है मौका

IPL 2025 तो दोबारा शुरू हो रहा है लेकिन कई टीमों का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है. अब उनके सामने यह सवाल है कि आखिर टीम कैसे बनाई जाए. RCB और KKR के बीच होगा पहला मैच IPL 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. ब्रेक के बाद पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु...

IPL 2025 Restart on 17 May 5 Players can get chance

IPL 2025 Restart on 17 May 5 Players can get chance

IPL 2025 तो दोबारा शुरू हो रहा है लेकिन कई टीमों का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है. अब उनके सामने यह सवाल है कि आखिर टीम कैसे बनाई जाए.

Royal Challengers Bengaluru team
Royal Challengers Bengaluru team

RCB और KKR के बीच होगा पहला मैच

IPL 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. ब्रेक के बाद पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा.

Jos Buttler innings

कैसे बनेगा टीमों का कॉम्बिनेशन

ऐसे में टीमों को संयोजन बनाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि यह इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों के मौका भी हो सकता है जिन्हें अभी तक इस सीजन में मौका नहीं मिल पाया है.

TRENDING NOW


कई खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत

हम देखते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो अभी तक तो बैंच पर बैठे थे लेकिन अब वे मैदान पर उतरकर अपनी टीम की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं.

ग्लेन फिलिप्स- दासुन शनाका

न्यूजीलैंड के बेहतरीन फील्डर ग्लेन फिलिप्स चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. और अब गुजरात टाइटंस के पास मौका है कि वह श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को आजमाए. दासुन शनाका के पास 243 टी20 मैचों का अनुभव है. उन्होंने 4449 रन बनाए हैं. और स्ट्राइक-रेट 141.45 का है. इसके साथ ही उन्होंने कुल 91 विकेट भी लिए हैं.

हैरी ब्रूक्स-सैदीकुल्लाह अटल

अफगानिस्तान के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक्स की जगह अपनी टीम में शामिल किया. इस खिलाड़ी ने साल 2024 से 46 के अधिक के औसत से रन बनाए हैं. 49 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 131 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. और इस क्लासिकल बल्लेबाज को टीम में मौका मिल सकता है.

जोश हेजलवुड-नुआन तुषारा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन में बहुत अच्छा खेल दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोश हेजलवुड और साउथ अफ्रीका के लुंगी नगिडी का वापस लौटना मुश्किल बताया जा रहा है. और ऐसे में श्रीलंका के रफ्तार के सौदागर तुआन तुषारा के लिए मौका बन सकता है. तुषारा आसीबी का हिस्सा तो हैं लेकिन वह अभी तक खेल नहीं पाए हैं. हालांकि इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए सात मैच खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं.

मार्को यानसन- मिशेल ओवन

मार्को यानसन का जाना पंजाब किंग्स के लिए परेशानी का सबब है. बाएं हाथ के गेंदबाज ने पंजाब के लिए इस सीजन में अच्छा खेल दिखाया है. अब उनकी जगह मिशेल ओवन को जगह मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने बिग बैश लीग के 2024-25 में 452 रन बनाए हैं. और 23 साल का यह खिलाड़ी बल्ले से धुआंधार खेल दिखा सकता है. अभी तक 35 टी20 मैचों में 647 रन बनाए हैं. लेकिन उनका स्ट्राइक-रेट बेहतरीन है. 183.80 के लाजवाब स्ट्राइक-रेट से वह विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

विल जैक्स- बेवन जॉन जैकब्स

बेवन जॉन जैकब्स को मुंबई इंडियंस ने अपने दल में शामिल किया. लेकिन न्यूजीलैंड का इस खिलाड़ी को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज विल जैक्स अब वापस लौटेंगे इसकी संभावना कम है. और ऐसे में जैकब्स वह भूमिका निभा सकते हैं. वह आक्रमक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमा सकते हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने 20 टी20 मैचों में 148 से ज्यादा के स्ट्राइक-रेट से 423 रन बनाए हैं. उनका औसत भी 32.53 का है.

trending this week