×

LSG के गेंदबाज को फिर मिली सजा, कप्तान ऋषभ पंत पर भी लगा जुर्माना

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए. मुंबई की टीम इस लक्ष्य के जवाब में सूर्य कुमार यादव ने 43 बॉल में 67 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी

LSG

(Image credit- IANS)

Digvesh Rathi and Rishabh pant penalised: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस की टीम को 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने घर में पहली जीत मिली है. इस जीत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और गेंदबाज पर जुर्माना लगाया गया है.

Lucknow Supergiants
(Image credit- X)

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत और युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया हैं.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत पर लगा 12 लाख का जुर्माना

ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उनकी टीम ने मैच के दौरान तय समय में ओवर पूरे नहीं किए. यह इस सीजन में लखनऊ का पहला ऐसा मामला था. आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, पर आईपीएल 2025 के मैच नंबर 16 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है.

Digvesh rathi
(Image credit- X)

TRENDING NOW


दिग्वेश राठी को फिर मिली सजा

लखनऊ सुपरजायंट्स के 23 साल के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर और बड़ा जुर्माना लगा, उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा देना होगा. उन पर यह जुर्माना गलत भाषा का प्रयोग करने के कारण लगाया गया, जो आईपीएल के नियम 2.5 का उल्लंघन है. यह इस सीजन में उनका दूसरा ऐसा मामला था, इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ एक अप्रैल को भी उन्हें चेतावनी दी गई थी और अब उनके नाम कुल तीन डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं। आईपीएल के अनुसार, इस स्तर के मामलों का फैसला मैच रेफरी करते हैं और उनका निर्णय अंतिम माना जाता है.

digvesh rathi
(Image credit- IANS)

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद दिग्वेश को मिली थी सजा

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिग्वेश राठी को प्रियांश आर्य को सैंड ऑफ देने के लिए सजा सुनाई गई थी. दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, उन्होंने पंजाब किंग्स के ओपनर को आउट करने के बाद उनके एनिमेटेड नोटबुक सेलिब्रेशन किया था, उस मैच के लिए उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया गया था.

LSG Win
(Image credit- IPL/BCCI X)

लखनऊ सुपरजायंट्स को मिली दूसरी जीत

मुंबई इंडियंस को हराकर लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. एडन मार्कराम और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारियों से लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए. मुंबई की टीम इस लक्ष्य के जवाब में सूर्य कुमार यादव ने 43 बॉल में 67 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी. दिग्वेश सिंह, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने आखिरी ओवरों में एक-एक विकेट लेकर लखनऊ सुपरजायंट्स की सीजन की पहली घरेलू जीत पक्की कर दी.

trending this week