×

विराट कोहली को प्रपोज करने वाली इंग्लिश क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वायट ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ शादी कर ली है. डेनियल ने एक वक्त विराट कोहली को प्रपोज किया था.

Virat Kohli and Danielle Wyatt

PIC - X

कभी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को प्रपोज कर चर्चा में आईं इंग्लिश महिला क्रिकेटर डेनियल वायट शादी के बंधन में बंध गईं हैं.

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल वायट ने अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया हॉज से शादी की है.

उन्होंने अपनी शादी की खास तस्वीरें अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर भी की है.

TRENDING NOW


डेनियल ने जब अपनी लेस्बियन पार्टनर जॉर्जिया हॉज के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया था तो इसकी काफी चर्चा हुई थी.

हालांकि तमाम चर्चाओं से परे डेनियल ने साल 2023 में जॉर्जिया के साथ सगाई की थी. अब सगाई के 1 साल के बाद डेनियल ने जॉर्जिया के साथ शादी कर ली है.

डेनियल वायट ने साल 2017 में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को सोशल मीडिया के जरिए प्रपोज किया था. वह सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की अच्छी दोस्त भी हैं. डेनियल आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से एक्शन में नजर आएंगी.

trending this week