×

Champions Trophy में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान की हुई बंपर कमाई, मिले करोड़ों रुपये

चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बंपर कमाई हुई है.

Pakistan Team Earning from Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और ग्रुप ए में आखिरी स्थान के साथ अपने सफर को खत्म किया. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खराब प्रदर्शन के बाद भी बड़ी कमाई चैंपियंस ट्रॉफी से हुई है. यहां हम आपको बताएंगे शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान की कितनी कमाई हुई है.

पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में आखिरी स्थान पर रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि वह दोनों ग्रुप को मिलाकर सातवें या आठवें स्थान पर रहेगी. ऐसे में सातवें या आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को आईसीसी की ओर से 1 लाख 40 हजार डॉलर (1.22 करोड़ भारतीय रुपये) दिए जाएंगे.

इसके अलावा आईसीसी ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी टीमों को अतिरिक्त 1 लाख 25 हजार डॉलर देने का फैसला किया था. ऐसे में पाकिस्तान को इससे 1 करोड़ रुपये की कमाई होगी.

TRENDING NOW


इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला बारिश के कराण रद्द हुआ था. रद्द होने के वजह से दोनों टीमों को 34 हजार हजार डॉलर बांटे जाएंगे. इस लिहाज से पाकिस्तान को 17 हजार डॉलर यानि लगभग 15 लाख रुपये मिलेंगे.

इस तरह से पाकिस्तान टीम को शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी 2.37 करोड़ रुपये की कमाई चैंपियंस ट्रॉफी से हुई है.

Pakistan cricket team

प्रदर्शन की बात करें तो मेजबान पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया था. इसके बाद पाक को भारत के हाथों 6 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इन दो हार के बाद ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.

trending this week