×

FACT CHECK: अकाय ने कहा- प्लीज टेस्ट रिटायरमेंट से वापस आ जाओ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट का सच

15 जून को फादर्स डे था. इस दिन अपने पिता को याद, प्यार और सम्मान देते हुए कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें से एक अनुष्का शर्मा भी थीं. लेकिन अनुष्का के नाम की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. अनुष्का शर्मा ने अपने पिता की तस्वीर साझा...

Virat Kohli Anushka Sharma

Virat Kohli Anushka Sharma

15 जून को फादर्स डे था. इस दिन अपने पिता को याद, प्यार और सम्मान देते हुए कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें से एक अनुष्का शर्मा भी थीं. लेकिन अनुष्का के नाम की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया.

अनुष्का शर्मा ने अपने पिता की तस्वीर साझा की

सिने स्टार और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने अपने पिता की एक तस्वीर साझा की. और उसके बाद एक तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटी वामिका का एक प्यारा सा संदेश भी साझा किया. लेकिन इस सबके बीच में एक पोस्ट और अनुष्का शर्मा के नाम से वायरल हुआ जिसमें दावा किया जा रहा था कि विराट और अनुष्का के बेटे अकाय ने अपने पिता से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लेने का अनुरोध किया है.

अकाय के नाम से वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल होने लेग. इस पोस्ट में अंग्रेजी में लिखा था, ‘कृपया अपना टेस्ट रिटायरमेंट वापस ले लें.’ और नीचे अकाय का नाम लिखा था. यह नाम इस ढंग से लिखा गया था जिससे यह किसी छोटे बच्चे के हाथ से लिखा हुआ जान पड़े. तो क्या अनुष्का ने वाकई कुछ ऐसा शेयर किया था. और अगर हां तो क्या विराट कोहली इस बात को मानेंगे. और अगर नहीं तो… यह सब चर्चा शुरू कैसे हो गई.

Virat Kohli Retirement

TRENDING NOW


विराट कोहली ने 12 मई को लिया था टेस्ट से रिटायरमेंट

मई की 12 तारीख साल 2025 को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया. कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस फॉर्मेट को विदा कहा. उन्होंने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले और 9230 रन 46.85 के औसत से बनाए. कोहली ने 68 टेस्ट मैच बतौर कप्तान खेले और 40 में भारत ने जीत हासिल की.

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से होगी टेस्ट सीरीज

अब जब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है तो उससे पहले इंटरनेट पर यह दावा किया जाने लगा कि बेटे अकाय ने विराट से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लेने का अनुरोध किया है.

‘I’ll remember the tears you never showed…’: Anushka Sharma’s heartfelt post for Virat Kohli after Test retirement

तो क्या सच में अनुष्का ने ऐसा दावा किया

नहीं, इंटरनेट पर वायरल हो रहीं तस्वीरें पूरी तरह से झूठी हैं. जो स्क्रीनशॉट अनुष्का शर्मा के अकाउंट से शेयर बताया जा रहा है वह असल में किसी की कंप्यूटर पर की गई कलाकारी से ज्यादा और कुछ नहीं. और इस फेक तस्वीर को फादर्स डे, 15 जून के मौके पर इंटरनेट पर खूब वायरल हुई इस तस्वीर के बारे में यह भी कहा गया कि अनुष्का ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया है. पर यह दावा गलत था.

क्या था वामिका के नोट में

अनुष्का ने जो पोस्ट वामिका की साझा की थी उसमें लिखा था- वह मेरे भाई की तरह लगते हैं. वह मजाकिया हैं. वह मुझे गुदगुदी करते हैं. मैं उनके साथ मेकअप खेल सकती हूं. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं. और वह मुझे इतना सारा प्यार करते हैं.

20 जून से शुरू होगी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत इस सीरीज से अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण का आगाज करेगा.

trending this week