×

स्टार्क, ब्रेट ली सबको पीछे छोड़ मोहम्मद शमी बने नंबर 1, Champions Trophy में एंट्री के साथ कर दिया करिश्मा

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. शमी ने यह मुकाम हासिल कर कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है.

Mohammed Shami

Mohammad Shami Create History: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उतरते के साथ करिश्मा कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उतरे शमी ने अपने वनडे करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. शमी ने वनडे इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 200 वनडे विकेट पूरे किए हैं.

Shami in odi cricket

1. मोहम्मद शमी (भारत)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आज अपने वनडे करियर के 104वें मुकाबले में 200 विकेट पूरे किए. मैच के हिसाब से शमी स्टार्क (102 वनडे) के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इतमें कम मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया है. वहीं गेंदों के हिसाब से बाद करें तो शमी ने 5126वीं वनडे गेंद पर 200 विकेट पूरे किए हैं. गेंद के हिसाब से शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज हैं.

2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने 102वें वनडे में 200 विकेट पूरे किए थे. स्टार्क को 200 वनडे विकेट पूरे करने के लिए 5240 गेंद डालनी पड़ी थी.

Saqlain Mushtaq

TRENDING NOW


3. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने अपने 104वें मुकाबले में 200 वनडे विकेट लिए थे. गेंद के बात करें तो सकलैन ने यह उपलब्धि अपने वनडे करियर के 5451वें गेंद पर हासिल की थी.

Brett Lee

4. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 112वें वनडे में 200 विकेट पूरे किए थे. ब्रेट को यह मुकाम हासिल करने के लिए 5640 गेंद डालनी पड़ी थी.

5. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 107वें मुकाबले में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे. बोल्ट ने करियर के 5783वीं गेंद पर यह खास मुकाम वनडे में हासिल किया था.

trending this week