×

ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी, टॉप पर भारतीय बल्लेबाज

ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में सबसे तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Fastest Centuries in ICC Knockouts: आईसीसी टूर्नामेंट यानि वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में हर टीम का बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाना चाहता है. खासतौर पर जब नॉकआउट का मैच हो तो उसमें हर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलना चाहता है. यहां हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में सबसे तेज सेंचुरी लगाई है.

Shreyas Iyer

1. श्रेयस अय्यर (भारत)

भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 67 गेंद पर सेंचुरी ठोक दी थी. अय्यर आईसीसी नॉकआउट में सबसे तूफानी शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

David Miller Century against New Zealand

2. डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में 67 गेंद पर शतक ठोका था. मिलर ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी हालांकि उनकी तूफानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई.

ADAM GILCHRIST

TRENDING NOW


3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट तीसरे नंबर पर आते हैं. गिलक्रिस्ट ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से गजब का तूफान मचाते हुए सिर्फ 72 गेंद पर शतक ठोका था.

4. क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान सर क्लाइव लॉयड ने 1975 वर्ल्ड कप फाइनल में बल्ले से रौद्र रूप लिया था. क्लाइव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से हड़कंप मचाते हुए 82 गेंद पर शतक ठोक दिया था.

Mahela Jayawardene

5. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माहेला जयवर्धने ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ बल्ले से तूफान मचाते हुए 84 गेंद पर शतक ठोका था. हालांकि यह मैच श्रीलंका नहीं जीत पाई थी और भारत ने 28 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब अपने नाम किया था.

trending this week