×

IPL इतिहास का सबसे तूफानी शतक, दिग्गजों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा ने की एंट्री

आईपीएल इतिहास में सबसे तूफानी शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एंट्री कर ली है.

Fastest IPL Century: IPL इतिहास में अब तक कई तूफानी शतक लग चुके हैं. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कई दिग्गजों का नाम शामिल है. इन दिग्गजों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम जुड़ गया है. आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे तूफानी शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों के बारे में.

Chris Gayle

आईपीएल इतिहास में सबसे तूफानी शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल सबसे पहले नंबर पर आते हैं. गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ कमाल का खेल दिखाते हुए 30 रन पर सेंचुरी लगाई थी.

Yusuf Pathan

2. युसुफ पठान

युसुफ पठान लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. युसुफ ने आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए युसुफ ने 37 गेंद पर शतक जड़ दिया था.

TRENDING NOW


3. डेविड मिलर

डेविड मिलर ने आईपीएल 2013 में पंजाब के लिए खेलते हुए तूफानी शतक जड़ा था. मिलर ने आरसीबी के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी.

4. प्रियांश आर्या

प्रियांश आर्या ने इन दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. पंजाब किंग्स के इस युवा सितारे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 39 गेंद पर शतक ठोका था. प्रियांश ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे.

Travis-Head Sunrisers-Hyderabad-1

5. ट्रैविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हेड ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ तूफान मचाते हुए 39 गेंद पर शतक लगाया था.

5. अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 40 गेंद पर शतक ठोक दिया है. अभिषेक ने शतक में 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

trending this week