×

हसन नवाज टॉप पर, पाकिस्तान के लिए T20I में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 9 विकेट से हरा दिया. 205 रन के लक्ष्य को टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16 ओवरों में हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. पाकिस्तान ने जीता तीसरा मैच न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज...

Hasan Nawaz Century

Hasan Nawaz Century

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 9 विकेट से हरा दिया. 205 रन के लक्ष्य को टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16 ओवरों में हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

पाकिस्तान ने जीता तीसरा मैच

न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीते थे. और सीरीज में बने रहने के लिए पाकिस्तान को आज का मैच जीतना जरूरी था. पाकिस्तान ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज में खुद को बनाए रखा. पाकिस्तान ने इस दौरे पर टी20 में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. और यह बात आज के मुकाबले में सही साबित हुई.

हसन नवाज

इस 23 साल के खिलाड़ी ने अपने तीसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में 44 गेंद पर सेंचुरी लगाकर कमाल कर दिया. वह पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने शुक्रवार 21 मार्च 2025 को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनाम कर दिया.

Babar Azam

TRENDING NOW


बाबर आजम

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 अप्रैल, 2021 को खेले गए मैच में 49 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाई थी. पाकिस्तान के तब के कप्तान ने 59 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और चार छक्के लगाए थे. पाकिस्तान ने 204 रन के टारगेट को 18 ओवर में हासिल कर लिया था.

Shehzad scoring an ODI ton for Pakistan
Ahmed Shehzad

अहमद शहजाद

पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 58 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी. यह पाकिस्तान के लिए 10 साल तक सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी का रिकॉर्ड रहा. उन्होंने 62 गेंद पर 111 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए थे.

Babar Azam
Babar Azam

बाबर आजम

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में 15 अप्रैल 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 192 रन बनाए थे. और न्यूजीलैंड जवाब में सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी थी.

trending this week