×

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप-5 गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कागिसो रबाडा की एंट्री हुई है. उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

300 Wickets

(Image credit- ICC X)

Fewest balls taken for 300 Test wickets: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

01. कागिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के लिए मैच में उन्होंने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए. उन्होंने सिर्फ 11817 गेंदों में यह कारनामा किया है. (Image credit- @ProteasMenCSA X)

02. वकार यूनिस

पाकिस्तान के वकार यूनिस का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. वकार यूनिस ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने के लिए 12602 गेंदें फेंकी थी. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. डेल स्टेन ने 12605 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए थे. (Image credit- ICC X)

04. एलन डोनाल्ड

साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. डेल स्टेन ने 12605 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए थे. (Image credit- ICC X)

05. मैल्कम मार्शल

वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. उन्होंने 13728 गेंदों में 300 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था. (Image credit- ICC X)

trending this week