×

IPL Auction: पांच गुमनाम खिलाड़ी, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में मिली मोटी रकम

आईपीएल ऑक्शन में सैम कुर्रन, कैमरन ग्रीन, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन जैसे प्लेयर्स सबसे महंगे बिके, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिनका ब्रेस प्राइस महज 20 लाख था, मगर उनकी बोली करोड़ों में पहुंच गई...

IPL Auction

IPL Auction (Photo-Social Media)

मुकेश कुमार पर दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ की बोली लगाई. मुकेश का बेस प्राइस भी 20 लाख रुपया था. मुकेश कुमार ने हाल ही में बांग्लादेश के दौरे पर भारत ए की तरफ से खेलते हुए एक पारी में छह विकेट लिए थे. मुकेश मूल रुप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और बंगाल की तरफ से रणजी खेलते हैं (Photo-Social Media)


विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपया था. जम्मू कश्मीर के इस युवा खिलाड़ी को लेकर फ्रेंचाइजी टीमों ने जमकर बोली लगाई. हैदराबाद की टीम में वह अब्दुल समद और उमरान मलिक के बाद तीसरे जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी हैं. (Photo-Social Media)


मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ में खरीदा. मयंक का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए था. मयंक डागर वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं. 26 साल के मयंक गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी भी करते हैं. डांगर हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास में 87, लिस्ट ए में 51 और टी-20 में 44 विकेट है. (Photo-Social Media)

TRENDING NOW



विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ की रकम में खरीदा, विल का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था. विल जैक्स तेज तर्रार बैटिंग के साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते है. विल जैक्स इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं. जैक्स ने साल 2019 में लंकाशायर के खिलाफ टी-10 मैच में महज 25 गेंदों में शानदार शतक जमाया था. उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 105 ठोके थे


डोववान फेरिया को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख में खरीदा. डोवनान फेरिया का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए था. साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज के लिए केकेआर और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई, मगर आखिर में राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा. (Photo-Social Media)


राजन कुमार को आरसीबी ने 70 लाख रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपया था. 26 साल का यह ऑलराउंडर बैंटिंग और बॉलिंग दोनों से टीम को जिताने की क्षमता रखता है. उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले राजन कुमार के नाम पांच लिस्ट ए में छह और सात टी-20 में 10 विकेट है. (Photo-Social Media)


trending this week