×

IND VS ENG: टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा, रांची टेस्ट में भारत की जीत के पांच हीरो

Ranchi Test: भारत के सामने जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य था, भारत ने खेल के चौथे दिन पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Team India

(Photo credit-BCCI Twitter)

रांची टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 की अजेय बढ़त हासिल हो चुकी है. भारत की इस जीत में इन पांच खिलाड़ियों ने प्रमुख भूमिका निभाई

ध्रुव जुरेल

ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 90 रन की पारी खेली. जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ 76 रन की साझेदारी की, वहीं आकाशदीप के साथ 40 रन जोड़े, जिससे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोका. इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे भी कमाल दिखाया. जुरेल ने दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए और गिल के साथ नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को जीत दिलाकर लौटे. (Image credit-BCCI)

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने रांची टेस्ट में ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. पहली इनिंग में कुलदीप यादव को भले ही विकेट नहीं मिला, मगर उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 131 गेंद का सामना किया और 28 रन बनाए. उन्होंने जुरेल के साथ 76 रन की साझेदारी की. दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कहर बरपा दिया और सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने जैक क्राउली और बेन स्टोक्स के अलावा टॉम हॉर्टली और रॉबिन्सन को पवेलियन भेजा. (Image credit-BCCI)

रविचंद्रन अश्विन

TRENDING NOW


भारत के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट में गेंदबाजी में कमाल दिखाया. पहली पारी में उन्हें एक विकेट मिला, मगर दूसरी पारी में उन्होंने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. उन्होंने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट के अलावा बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन को अपना शिकार बनाया. (Image credit-BCCI)

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने गिल के साथ 82 रन जोड़े. दूसरे छोर से विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने मोर्चा संभाले रखा और 73 रन की पारी खेलकर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 37 रन की पारी खेली. उन्होंने दूसरी पारी में रोहित शर्मा के साथ 84 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. (Image credit-BCCI)

शुभमन गिल

रांची टेस्ट में शुभमन गिल ने दूसरी पारी में नाबाद 52 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया और दो छक्के लगाए. गिल की यह पारी उस समय आई, जब टीम इंडिया 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने जुरेल के साथ नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. गिल ने पहली पारी में 38 रन बनाए थे, उन्होंने पहली पारी में जायसवाल के साथ 82 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की थी. (Image credit-BCCI)

trending this week