×

IND VS ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज में भारत के पांच खिलाड़ियों का होगा डेब्यू, IPL 2024 में मचाया था धमाल

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम के सीनियर्स खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है, वहीं टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है

Team India for zim series

(Image credit- Assam crickt association/ Rajasthan royals)

India Squad for Zimbabwe T20Is Announcement: जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम के सीनियर्स खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है, वहीं टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. भारतीय टीम में पांच खिलाड़ियों का डेब्यू हो रहा है, इन प्लेयर्स ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था.

01. अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 16 मैच में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे. उन्होंने तीन अर्धशतक जड़ा था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 42 छक्के लगाए थे. वह टी-20 विश्व कप 2024 टीम में भी शामिल होने के दावेदार थे, मगर टी-20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली और अब वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में अभिषेक शर्मा पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. (Image credit- IPL)

02. नितीश रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितिश रेड्डी को भी पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. 15 आईपीएल मैच खेलने वाले नीतीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 में खासा प्रभावित किया. उन्होंने इस सीजन 13 मैच की 11 इनिंग में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल था. उन्होंने इस सीजन 21 छक्के लगाए. नितीश रेड्डी घरेलू क्रिकेट में आंध्रा का प्रतिनिधित्व करते हैं. (Image credit- IPL)

03. रियान पराग

TRENDING NOW


घरेलू क्रिकेट में असम और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रियान पराग को भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. रियान पराग आईपीएल 2024 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली और रुतुराज के बाद तीसरे नंबर पर रहे. रियान पराग ने 16 मैच की 14 इनिंग में 52.09 की औसत और 149.21 की स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतक के साथ 573 रन बनाए. घरेलू क्रिकेट में असम के लिए रणजी ट्रॉफी में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे. (Image credit- Assam Cricket Association)

04. ध्रुव जुरेल

राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. ध्रुव जुरेल भारत के लिए तीन टेस्ट खेल चुके हैं, मगर उन्हें पहली बार भारतीय टी-20 टीम में चुना गया है. उन्होंने आईपीएल के 15 मैच की 11 इनिंग में 195 रन बनाए. जुरेल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने वहां भी शानदार प्रदर्शन किया है. (Image credit- Rajasthan royals)

05. तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज तुषार देशपांडे को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2024 के 13 मैच में 17 विकेट चटकाए. वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. तुषार देशपांडे घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. (Image credit- CSK)

trending this week