×

दुनिया के चार गेंदबाज, जिन्होंने रिकॉर्ड की नहीं की परवाह, संन्यास का किया ऐलान

जेम्स एंडरसन ने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. वह शेन वॉर्न (708 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ने से पांच विकेट दूर गए.

james anderson

(Image credit- james anderson Twitter)

जब कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में लंबा करियर बनाता है तो उस दौरान बनने वाले रिकॉर्ड पर फैंस और क्रिकेट पंडितों की भी नजरें रहती हैं, लेकिन दुनिया में चार ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने संन्यास लेते हुए उन बड़े रिकॉर्ड की परवाह नहीं की, जो बाद में उनकी और बड़ी पहचान बन सकते थे.

01. जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चार विकेट लेने के बाद संन्यास ले लिया. एंडरसन ने 704 विकेट के साथ टेस्ट करियर को अलविदा कहा. जेम्स एंडरसन टेस्ट में अगर पांच विकेट और लेते तो वह ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वॉर्न (708) का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकते थे और टेस्ट में मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाते, मगर उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और संन्यास का ऐलान किया. (Image credit- James anderson Twitter)

02. स्टुअर्ट ब्रॉड

जेम्स एंडरसन के साथी और इंग्लैंड के तेज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी साल 2023 में एशेज सीरीज के 5वें मुकाबले के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी. ब्रॉड तब 604 विकेट ले चुके थे और उनके सामने तोड़ने के लिए अनिल कुंबले का रिकॉर्ड था, जिन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के मामले में अनिल कुंबले चौथे और स्टुअर्ट ब्रॉड पांचवें नंबर पर हैं. (Image credit- Sturat Broad Twitter)

03. रंगना हेराथ

TRENDING NOW


श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगाना हेराथ ने भी रिकॉर्ड की परवाह किए बगैर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा थी. रंगना हेराथ ने 433 टेस्ट विकेट के साथ क्रिकेट को अलविदा कहा. रंगना हेराथ दिग्गज कपिलदेव (434 विकेट) के रिकॉर्ड से सिर्फ दो विकेट दूर थे. (Image credit-ICC)

04. शॉन पोलाक

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक के साथ भी ऐसा ही मामला रहा। पोलाक ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया तो उनके नाम 421 टेस्ट विकेट थे, और वे कपिल देव के विकेटों (434 विकेट) को टैली को पार कर सकते थे, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और क्रिकेट को अलविदा कह दिया. (Image credit-ICC)

trending this week