×

भारी पड़ी यह गलती, IPL 2025 में इन खिलाड़ियों को मिली सजा, मैक्सवेल भी लिस्ट में शामिल

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का ऑलराउंडर बल्ले और गेंद से अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में वह सिर्फ एक रन बना सके.

Punjab Kings

(Image credit- @PunjabKingsIPL X)

Glenn Maxwell fined:आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने हुई. प्रियांश आर्य के शतक की मदद से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया. इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है. ग्लेन मैक्सवेल से पहले इन खिलाड़ियों को भी आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन में सजा दी गई है.

Hardik pandya
(Image credit- X)

हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर गुजरात टाइटंस के खिला मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला मामला है, जो न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित है.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद 12 लाख का जुर्माना लगाया गया, उन पर यह जुर्माना धीमी ओवर गति के लिए लगाया गया.

Digvesh Rathi
(Image credit- IPL/BCCI X)

TRENDING NOW


दिग्वेश राठी

लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर दो बार जुर्माना लगाया है. उन पर बल्लेबाज को आउट करने के बाद सैंडऑफ देने के लिए कार्रवाई की गई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद दिग्वेश राठी पर 25 फीसदी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

RCB Captain Rajat Patidar After Match Against GT
RCB Captain Rajat Patidar After Match Against GT

रजत पाटीदार

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पर भी धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया. उन पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद यह एक्शन लिया गया.

Ishant Sharma
Ishant Sharma

इशांत शर्मा

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया.

Glenn maxwell
(Image credit- X)

ग्लेन मैक्सवेल

पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के बाद उन पर एक्शन लिया गया.

trending this week