×

IPL 2025: दिल्ली को हराकर गुजरात की हुई प्लेऑफ में एंट्री, RCB और पंजाब की भी लगी लॉटरी

गुजरात टाइटंस की शानदार जीत के साथ टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई है. गुजरात की जीत ने आरसीबी और पंजाब किंग्स को भी बड़ा फायदा दिया है.

GT vs DC match ipl 2025 Shubman and Sai Sudarsan

GT Enters in IPL Playoffs: आईपीएल का 60वां मुकाबला काफी खास रहा है. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा अंदाज में मात देकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में सीधे एंट्री कर ली. गुजरात की यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इस टीम की जीत से ना सिर्फ गुजरात बल्कि तीन टीम एक साथ प्लेऑफ मे पहुंच गई है.

दरअसल, दिल्ली को हराने के साथ ही गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स तीनों टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 स्पॉट बचा है जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग देखने को मिलेगी.

Gujarat Titans Jos Buttler

गुजरात टाइटंसस टेबल टॉपर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है. टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9 मैच जीतते हुए 18 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची है. गुजरात के पास प्लेऑफ की जंग से पहले अभी भी दो मुकाबले बचे हुए हैं. इन दो मैचों में भी अगर गुजरात का शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो टीम लीग फेज के खत्म होने पर टेबल टॉपर ही बनी रहेगी. गुजरात इस सीजन जिस अंदाज में खेल रही है उसे देख यही लग रहा है कि वह खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

TRENDING NOW


गुजरात टाइटंस की जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई है. आरसीबी पिछले सीजन भी प्लेऑफ में पहुंची थी. इस बार भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंची है. आरसीबी अपने पहले खिताब के इंतजार में है ऐसे में इस बार उनके पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है.

आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच गई है. पंजाब इस सीजन अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए दिखी है. पंजाब ने आज ही राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया है. पंजाब भी इस सीजन पहला खिताब जीतना चाहती है.

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में चौथी टीम क्वालीफाई करने वाली कौन बनेगी यह देखना दिलचस्प होगा. चौथे पोजिशन के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जंग है. आने वाले मुकाबलों में यह साफ हो जाएगा कि चौथी टीम कौन होगी जो आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचेगी.

trending this week