×

TOP 7: चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, शुरू के तीन लेफ्ट-हैंडर

Most Sixes in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 7 में दो भारतीय हैं.

Most Sixes in Champions Trophy Sourav Ganguly is on the top

Most Sixes in Champions Trophy Sourav Ganguly is on the top

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में हो रहा है. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ यूएई में खेलेगा. भारत के सभी मैच यूएई में ही खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में बने रिकॉर्ड्स पर बात करते हुए आज हम आपको बताएंगे कि इस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

सौरभ गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 13 मैचों की 11 पारियों में 17 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नमेंट में 66 चौके भी लगाए हैं. गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 665 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 141 रन रहा है. गांगुली के बल्ले से चैंपियंस ट्रॉफी में तीन चौके और तीन छक्के भी निकले हैं.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल लंबे-लंबे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 15 छक्के लगाए हैं. उन्होंने इस टूर्नमेंट में 101 चौके भी लगाए हैं. चैंपिंयंस ट्रॉफी में कुल 791 रन बनाने वाले क्रिस गेल का इस टूर्नमेंट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन है.

TRENDING NOW


इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 14 छक्के लगाए हैं और वह इस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मोर्गन ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेले हैं. और इसमें 43.90 के औसत से 439 रन बनाए हैं. मोर्गन ने इस टूर्नमेंट में 40 चौके भी लगाए हैं.

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं. उन्होंने कुल 44 चौके भी जड़े हैं. वॉटसन ने 41.18 के औसत से 453 रन इस टूर्नमेंट में बनाए हैं.

पॉल कॉलिंगवुड

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के 11 मैचों में 11 छक्के लगाए हैं. कॉलिंगवुड ने इसके साथ ही 32 चौके भी लगाए हैं. दाएं हाथ के इस मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज ने 50.37 के औसत से चैंपियंस ट्रॉफी में 403 रन भी बनाए हैं.

हार्दिक पंड्या

भारत के हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी में भले ही पांच मैच खेले हों लेकिन वह इस टूर्नमेंट में 10 छक्के लगा चुके हैं. यानी हर मैच में औसतन दो छक्के लगाने का काम कर रहे हैं हार्दिक पंड्या. पंड्या ने इस टूर्नमेंट में सिर्फ चार चौके लगाए हैं. इस ऑलराउंडर ने 52.50 के औसत से 105 रन इस टूर्नमेंट में बनाए हैं.

शाहिद अफरीदी

बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 10 छक्के लगाए हैं. अफरीदी ने 13 मैचों में 13 चौके भी लगाए हैं. अफरीदी ने 15.18 के मामूली औसत से इस टूर्नमेंट में 167 रन बनाए हैं.

trending this week